दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत के साथ ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रकाश राज आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता प्रकाश राज का जन्म साल 1965 में 26 मार्च के दिन बैंगलौर हुआ था. प्रकाश राज कन्नड़, तमिल और तेलुगु सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में अपनी अदाकारी लोहा मनवा चुके हैं. हिंदी सिनेमा में उन्हें सबसे बेहतरीन खलनायकों में शुमार किया जाता है.


तमिल डायरेक्टर के कहने पर बदला नाम


प्रकाश राज का असली नाम प्रकाश राय है, उन्होंने अपना नाम तमिल डायरेक्टर के. बालाचंदर के आग्रह पर बदल कर प्रकाश राज रखा था. प्रकाश राज बेहतरीन अभिनेता के साथ ही अच्छे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं. उन्होंने बीते साल कोरोना वायरस संक्रमण के चरम पर पहुंचने पर कई गरीब लोगों की मदद की थी.


कोरोना काल में लोगों की मदद


उन्होंने बीते साल अपने जन्मदिन के अवसर पर दिहाड़ी मजदूरों को अपने फार्म पर रुकने की व्यवस्था की थी. इसके अलावा उन्होंने अपने घर पर काम करने वाले और प्रोडक्शन हाउस के सभी कर्मचारियों को एडवांस सैलरी भी दी थी. फिल्म जगत में उन्होंने अपनी छवी भले ही किसी खतरनाक खलनायक की बनाई हो लेकिन असल जीवन में कई लोगों के रोल मॉडल बनके उभरे हैं.


पहली पत्नी को दिया तलाक


बता दें कि उन्होंने साल 1994 में ललिता कुमारी से शादी की थी जिसे उन्होंने साल 2009 में तलाक दे दिया था. उनकी पहली पत्नी से उन्हें तीन संतान हुई हैं. जिनमें एक बेटा सिद्धू और दो बेटियां मेघना व पूजा हैं. साल 2004 में जब उनका बेटा 5 साल का था तो उसकी मौत हो गई. पहली पत्नी को तलाक देने के बाद उन्होंने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शाादी रचाई थी. बता दें कि साल 2016 में उनकी दूसरी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया और वह 50 साल की उम्र में एक बार फिर से पिता बने.


बेस्ट एक्टर से लेकर विलेन का जीता अवार्ड


प्रकाश राज को उनके अभिनय के लिए साल 2010 में तमिल फिल्म कांचिवरम के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. वहीं साल 2009 में उन्हें कांचिवरम के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड दिया गया. इसके अलावा उन्होंने साल 2006 और 2005 में बेस्ट विलेन का फिल्म फेयर अवार्ड जीता था..



इसे भी पढ़ेंः
जब Ravi Kishan की फरमाइश पर Sapna Choudhary ने गाया हरियाणवी गाना, सुनकर आप भी कहेंगे- वाह



Deepika Padukone ने Ranveer Singh के साथ किया रोमांटिक वीडियो शेयर, देखें