सिनेमा की दुनिया लोगों को बहुत हसीन लगती है. यहां आने वाले कुछ सितारे चमक जाते हैं और शोहरत की बुलंदियां छू लेते हैं. कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो आते हैं, चमकते भी हैं और शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचने से पहले ही गुम हो जाते हैं. ऐसे कई सितारे हिंदी सिनेमा में आए जिनकी खोज-खबर आज के समय में किसी के पास नहीं है. उन सितारों में एक हैं राज किरण जो आज कहां हैं, कैसे हैं, किस हाल में हैं, इसकी खबर शायद ही किसी को हो.
एक्टर राज किरण ने 80' की कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार किरदार निभाए. राज किरण ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया तो कुछ फिल्मों में बतौर लीड एक्टर भी नजर आए. जिन लोगों ने उनकी फिल्में देखी हैं वो आज भी सोचते हैं कि आखिर ये सितारा गुम कहां हो गया है? अभी तक की रिपोर्ट में उनको लेकर क्या खबर है, चलिए आपके साथ कुछ शेयर करते हैं.
राज किरण की पहली फिल्म कौन सी थी?
19 जून 1949 को राज किरण मथानी का जन्म मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ था. राज किरण ने साल 1975 में आई फिल्म कागज की नाव से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट सारिका नजर आई थीं. इसके बाद राज किरण ने कई फिल्में कीं लेकिन साल 1980 में आई फिल्म कर्ज से इनकी किस्मत पलट गई. इस सुपरहिट फिल्म को करने के बाद बैक टू बैक राज किरण ने फिल्में कीं.
राज किरण का करियर ग्राफ कैसा रहा?
तबस्सुम टॉकीज के मुताबिक, राज किरण के करियर का ग्राफ साल 1980 के बाद गया जब फिल्म कर्ज आई और सुपरहिट हुई. इसके लिए राज किरण को अवॉर्ड भी मिले और इसी साल उनकी 4-5 फिल्में रिलीज हुईं और सभी सफल रहीं. इसके बाद राज किरण ने बतौर लीड एक्टर एक से बढ़कर एक फिल्में कीं जिसमें से 'अर्थ' (1982) भी एक है.
राज किरण ने बॉलीवुड में 'घर द्वार', 'सुन मेरी लैला', 'मनोकामना', 'मान अभिमान', 'घर हो तो ऐसा', 'शिक्षा', 'घर सुख', 'एक नया रिश्ता', 'घर एक मंदिर', 'बसेरा', 'बेजुबान', 'एक ही मकसद', 'वारिस', 'हिप हिप हुर्रे', 'प्यार का मंदिर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
साल 1986 के बाद उन्हें लीड रोल के ऑफर आने बंद हो गए तो फिल्मों में बड़े भाई या फिर दूसरे किरदारों को भी करने लगे. राज किरण ने कम समय में खूब लोकप्रियता बटोरी और लगभग 100 फिल्मों में काम कर लिया. बताया जाता है कि 1990 के बाद उन्होंने काफी कम फिल्में कीं और 1996 के बाद तो उन्होंने कुछ सी-ग्रेड फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल किए.
2000 आते-आते उन्हें सी-ग्रेड की फिल्में मिलना भी बंद हो गईं और वो डिप्रेशन में चले गए. ओवरऑल राज किरण ने लगभग 20 साल फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया लेकिन बाद में ये चमकता सितारा कहीं खो गया.
कहां गायब हो गए राज किरण?
साल 2011 में एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने राज किरण को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा. दीप्ति नवल ने राज किरण के साथ कई फिल्में की हैं और वो उनके अच्छे दोस्त भी थे. दीप्ति नवल ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'अपने एक दोस्त को ढूंढ रही हूं जो फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं और उनका नाम राज किरण है. हमारे पास उनको लेकर कोई खबर नहीं है. पिछली बार सुना था कि वो न्यूयॉर्क शहर में टैक्सी चला रहे हैं.
अगर किसी को कोई क्लू मिलता है तो प्लीज बताएं.' इस पोस्ट के आने के बाद एक्टर ऋषि कपूर ने अमेरिका की ट्रिप की जिस दौरान उन्होंने राज किरण को बहुत ढूंढा. किसी तरह उन्हें राज किरण के भाई गोबिंद मथानी का फोन नंबर मिला और ऋषि कपूर ने उनसे मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर ने जब राज किरण के बारे में पूछा तो उनके भाई ने बताया कि वो एटलांटा के एक मेंटल असाइलम में इलाज करवा रहे हैं.
लेकिन बाद में राज किरण की वाइफ कथिजा नाचियार और बेटी रिषिका मथानी ने बताया कि मेंटल असाइलम में होने की बात पूरी तरह से अफवाह है. हालांकि, राज किरण की वाइफ और बेटी को भी उनकी कोई खबर नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके परिवार ने अमेरिका की पुलिस और प्राइवेट डिडेक्टिव को उन्हें खोजने का काम सौंपा है और आज तक किसी को कोई क्लू नहीं मिल पाया है. कई बार राज किरण के मरने की अफवाह भी आई लेकिन कुछ भी साफतौर पर सामने नहीं आ रहा है. राज किरण के फैंस चाहते हैं कि राज किरण जहां भी हैं अपने परिवार में वापस आ जाएं लेकिन सच ये है कि वो आज भी लापता हैं.
यह भी पढ़ें: कैसा है आलोक नाथ का कैरेक्टर? साथ काम करने के दौरान क्या-क्या हुआ? टीवी की इस एक्ट्रेस ने खोले कई राज