पहले लेकसभा फिर राज्यसभा से नागरिकता संशोधन बिल के पास हो जाने के बाद नए नागरिकता संशोधन कानून का देश के कई इलाकों में विरोध हे रहा है. रविवार को जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी लगातार तीसरे दिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. हालांकि विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुआ जिसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्र और कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.


बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश के एएमयू के छात्रों के प्रति पुलिस के रवैये को हिंसक बताते हुए घटना की निंदा की और कहा कि किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है. राजकुमार राव ने सोमवार दोपहर को ट्वीट किया, "नागरिकों को शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार है."






अभिनेता ने आगे लिखा, "छात्रों के मामले में पुलिस ने जिस तरह की हिंसा का सहारा लिया मैं उसकी निंदा करता हूं. लोकतंत्र में नागरिकों शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है. इसके साथ ही मैं किसी भी तरह की सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने की भी निंदा करता हूं. किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है."


वहीं अब इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं. बॉलीवुड से भी कई हस्तियों ने इसे लेकर अपनी राय रखी है. फिल्म 'रांझणां' फेम अभिनेता जीशान अय्यूब ने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. अभिनेता जीशान ने ट्वीट कर समर्थन की बात कही है. जीशान ने कहा, ''जामिया के दोस्तों अपनी लड़ाई जारी रखना, जल्द ही मैं भी आपके साथ जुड़ने आऊंगा.''


अभिनेता जीशान अय्यूब ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है, ' असम से वीडियो आ ही नहीं पा रहे. जब दिल्ली में ये हाल है तो असम की तो क्या बात करें'. अभिनेता जीशान अय्यूब ने ट्वीट करके साफ कर दिया है कि वो भी इस कानून का विरोध कर रहे हैं. आने वाले समय में वह जामिया विश्वविद्यालय में हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल भी हो सकते हैं.


बता दें कि मंगलवार को जामिया विश्वविद्यालय छात्रों और शिक्षक संघ ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. लेकिन शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में हालात बेकाबू हो गए. जिसके बाद पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों पर कई राउंड आंसू गैस के गोले चलाए और लाठीचार्ज भी किया. फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रदर्शन में बाहरी लोगों के शामिल होने के चलते हालात बेकाबू हुए.


ये भी पढ़ें:


नागरिकता कानून के विरोध में उतरे महेश भट्ट, कहा- वक्त आ गया है ये कहने का कि देश हम सबका है


नागरिकता संशोधन कानून: इनामुलहक बोले- ये लोगों को असली मुद्दों से भटकाने की रणनीति