एक्सप्लोरर
5 करोड़ के 'अता पता लापता' के चलते राजपाल यादव को हुई जेल, कुछ देर बाद मिली बेल
चेक बाउंस मामले में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने सुनाई 6 महीने कैद की सजा, साथ ही लगाया 11 करोड़ 20 लाख का जुर्माना.
![5 करोड़ के 'अता पता लापता' के चलते राजपाल यादव को हुई जेल, कुछ देर बाद मिली बेल actor rajpal yadav gets bail after get 6 months sentence from court cheque bounce case 5 करोड़ के 'अता पता लापता' के चलते राजपाल यादव को हुई जेल, कुछ देर बाद मिली बेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/23173149/rajpal-yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चेक बाउंस मामले में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने सुनाई 6 महीने कैद की सजा, साथ ही लगाया 11 करोड़ 20 लाख का जुर्माना. राजपाल यादव के साथ ही उनकी पत्नी पर भी कुल 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया हालांकि उनको किसी तरह की सजा नहीं सुनाई गई .
सजा सुनाने के कुछ देर बाद राजपाल यादव को अदालत से जमानत भी मिल गई क्योंकि कानून के मुताबिक अगर सजा 3 साल से कम होती है तो दोषी को ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए जमानत दे दी जाती है.
क्या था पूरा मामला
यह मामला साल 2010 का है जब राजपाल यादव ने फिल्म अता पता लापता बनाने के लिए दिल्ली के एक शख्स से 5 करोड रुपए उधार लिए थे. पैसा लौटाने की गारंटी के तौर पर पोस्ट डेटेड चेक दी थी इस भरोसे के साथ कि वह रुपया एक तय वक़्त तक लौटा दिया जाएगा. लेकिन राजपाल यादव की तरफ से दिए गए चेक बाउंस हो गए. उसके बाद राजपाल यादव को उधार देने वाले शख्स ने दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में याचिका लगाई, उस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राजपाल यादव को 13 अप्रैल को उनकी पत्नी और उनकी कंपनी समेत दोषी करार दिया था.
अदालत में सेल्फी
राजपाल यादव की सजा पर बहस पूरी हो गई थी और सजा का ऐलान होने का इंतजार किया जा रहा था. कोर्ट रूम के अंदर ही राजपाल यादव के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जुट गई. वकील हो या मुवक्किल हर कोई कोशिश कर रहा था कि कैसे भी राजपाल यादव के साथ एक सेल्फी हो जाए कोई पास आकर तो कोई दूर से ही सेल्फी लेने में व्यस्त था. जिसको सेल्फी मिल गई वह तो मुस्कुराता हुआ कोर्ट रूम से बाहर निकला और जिसको नहीं मिली वह आखिरी दम तक कोशिश करता रहा कि कैसे भी एक सेल्फी मिल जाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion