Rana Daggubati Deleted Instagram Posts: बाहुबली (Baahubali) फिल्म में भल्लादेव फेम अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने सोशल मीडिया को कुछ दिनों के लिए अलविदा कह दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम से अपनी सारी पोस्ट हटा दी हैं. राणा ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह अभी तक ज्ञात नहीं हो पाई है. हालांकि राणा ने अभी तक इंस्टा से अपनी रील्स नहीं हटाई है. राणा के इंस्टाग्राम पर उन्हें 4.7 मिलियन फोलोवर्स हैं और वे 370 लोगों को फोलो करते हैं
पिछले सप्ताह ही राणा ने ट्विटर पर खुद बताया था कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं. लेकिन उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई थी और न ही ये बताया था कि वह कब तक वापस आएंगे. 5 अगस्त 2022 को राणा ने ट्विटर पर लिखा था, "काम चल रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया से थोड़ा दूर हो रहे हैं. आपको मूवीज में नजर आऊंगा. सभी को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद."
गौरतलब है राणा ने हाल ही में अपनी दूसरी शादी की सालगिरह मनाई. इस मौके पर उनकी पत्नी मिनाक्षी बजाज ने राणा के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में दोनों एफिल टॉवर के पास गार्डन में कैंडल लाइट डिनर कर रहे थे. दोनों ने लॉकडाउन में शादी की थी. मिहिका इंटीरियर डिजाइनर हैं. साथ ही वह खुद की मेनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं. वह सोनम कपूर की बहुत अच्छी दोस्त हैं.
राणा को आखिरी बार तेलुगु फिल्म 'विराटपर्वम' (Virata Parvam) में साई पल्लवी (Sai Pallavi) के साथ देखा गया था. राणा इन दिनों राणा नायडू नामक सीरीज में काम कर रहे हैं. प्रसिद्ध अमेरिकी टीवी सीरीज रे डोनोवन का भारतीय रूपांतरण है. इस सीरिज में राणा पहली बार अपने चाचा वेंकटेश के साथ काम कर रहे हैं.
राणा ने हालही में अपने चाचा के साथ काम करने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था कि यह मेरे लिए बहुत खास है. मेरे चाचा वेंकटेश और पहली बार किसी लंबी कहानी पर नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ काम करना बहुत खास है और वो भी ऐसी कहानी जो उससे काफी अलग है जो हमने अभी तक अपने करियर में की. जिसके बाद वेंकटेश ने कहा कि अपने भतीजे के साथ काम करने के लिए यह सबसे सही सीरीज है. उन्होंने कहा, मैं राणा के साथ काम करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता, हम सेट पर धूम मचाने जा रहे हैं. मैं खुद भी रे डोनोवन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.
'उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे...मुझपर चिल्लाए', महेश भट्ट को लेकर इस एक्ट्रेस ने खोले थे गहरे राज़
Instagram स्टार ने क्यों दिया एक अजनबी शख्स के बच्चे को जन्म? पति ने भी दिया साथ