मुंबई: 70 और 80 के दशक के हीरो और राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और इस वक्त मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.


एबीपी न्यूज़ को एक विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिली है कि बुधवार‌ की शाम को तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से रणधीर कपूर को मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां पर उनके तमाम तरह के टेस्ट किए गए. ऐसे में उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था.


सूत्र ने आगे बताया कि आज सुबह रणधीर कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल में लगी हुई. एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानकारी भी लगी है कि रणधीर कपूर गंभीर किस्म के डायबिटीज और अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं, ऐसे में वीआईपी वॉर्ड में भर्ती रणधीर की डॉक्टरों द्वारा खास तौर पर देखभाल की जा रही है.


अस्पताल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "दिग्गज अभिनेता श्री रणधीर कपूर को कोविड-19 के इलाज के लिए कल रात कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्ताल में दाखिल कराया गया है. उनकी हाल स्थिर है."


उल्लेखनीय है कि रणधीर कपूर के मझले भाई ऋषि कपूर की पिछले साल 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में कैंसर के चलते मौत हो गई थी. उनके सबसे छोटे भाई राजीव कपूर ने इस साल 09 फरवरी को में चेंबूर स्थित अपने घर में हार्ट अटैक के चलते दम तोड़ दिया था.


रणधीर ने 50 के दशक में 'श्री 420' (1955)  फिल्म में एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया था. आगे चलकर 1971 में रणधीर कपूर ने एक हीरो के तौर पर फिल्म 'कल आज और कल' में डेब्यू किया था. 'कल आज और कल' में अपने पिता राज कपूर, अपने दादा पृथ्वीराज कपूर के साथ काम करनेवाले रणधीर कपूर की बतौर डायरेक्टर भी यह पहली फिल्म थी.


यह भी पढ़ें:


Madhuri Dixit Vs Juhi Chawla: 90 के दशक में दोनों का करियर रहा हिट लेकिन शादी के बाद कमबैक रहा फ्लॉप