Randeep Hooda Education: रणदीप हुड्डा ने हाईवे (Highway), सरबजीत (Sarbjit), रंग रसिया (Rang Rasiya), किक (Kick) और हॉलीवुड नेटफ्लिक्स फिल्म एक्सट्रैक्शन में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है. रणदीप अभिनय के साथ साथ पढ़ाई लिखाई के मामले में भी आगे रहे हैं. वो हिंदी सिने जगत के उन चंद कलाकारों में से एक हैं, जिनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप एजुकेटेड कलाकारों में की जाती हैं.


अपने अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रणदीप हुड्डा का नाम बॉलिवुड के सबसे मेहनती कलाकारों में लिया जाता है. रणदीप अपने किरदारों के लिए किस हद तक चले जाते हैं इसका अंदाज़ा फिल्म सरबजीत से लगाया जा सकता है. उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना कई किलो वज़न कम कर लिया था.


स्कूलिंग और हायर एजुकेशन


रणदीप हुड्डा की स्कूलिंग हरियाणा के मोतिलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स और नई दिल्ली के डीपीएस से पूरी हुई. अपनी स्कूलिंग पूरी करने बाद हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए उन्होंने पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और इसके बाद मास्टर्स ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एवं ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का रुख किया. इसी वजह से उनका जिक्र इंडस्ट्री के उन चुनिन्दा कलाकारों में किया जाता है, जो काफी ज्यादा पढ़े लिखे हैं.


20 अगस्त 1976 को हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) जिले के जसिया गांव में जन्में रणदीप ने 2001 में आई फिल्म मानसून वेडिंग (Monsoon wedding) से अपने फिल्मी करियर को शुरू किया था और इसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रणदीप की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो अनफेयर और लवली में दिखाई देंगे.


Taapsee Pannu Education: दिल्ली से पढ़ाई फिर फिल्मों में छाईं, जानें तापसी पन्नू की एजुकेशन कहां तक हुई है


Saif Ali Khan Net Worth: पॉश कॉलोनियों में बंगले, करोड़ों की गाड़ियां, अरबों की दौलत के मालिक हैं सैफ अली खान