एक-दो पैग नहीं राजेश खन्ना पीते थे पूरी बोतल, फिर जो होता था वो किसी ने नहीं सोचा होगा, मशहूर विलेन ने किया खुलासा
Unknown Facts about Bollywood: कई ऐसे एक्टर्स हैं जो बहुत ड्रिंक करने के लिए जाने जाते हैं. इसमें धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सितारों के नाम हैं. इसके बारे में फेमस एक्टर ने खुलासा किया है.
Unknown Facts about Bollywood: आज के समय में बॉलीवुड के किस्से हर कोई सुनना चाहता है. इसलिए लोग पॉडकास्ट करके एक्टर और एक्ट्रेसेस को इनवाइट करते हैं और उनका इंटरव्यू लेते हैं. इसमें लोग पुराने किस्सों को सुनते हैं और फिल्मी नगरी की कहानी का आनंद उठाते हैं.
ऐसा ही एक इंटरव्यू हुआ जिसमें पुराने दौर के विलेन रंजीत आए, हालांकि रियल लाइफ में वो रील लाइफ से बिल्कुल अलग हैं. इस इंटरव्यू में रंजीत ने बॉलीवुड पार्टीज को लेकर कुछ खुलासे किए.
दिग्गज अभिनेता रंजीत ने पार्टी के बारे में बातें जिसमें उन्होंने बताया कि कौन सबसे ज्यादा ड्रिंक करता था. उस दौर में पार्टी कैसे हुआ करती थी और फिर जो ज्यादा पी लेता था उसके बाद उनका क्या रिएक्शन होता था. चलिए आपको भी उस किस्सों को सुनाते हैं.
कैसी होती थी बॉलीवुड पार्टी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रंजीत ने बताया कि 80's के दशक में वो और उनकी वाइफ घर में अकेले रहते थे बाकी फैमिली के दूसरे लोग कहीं और रहते थे इसलिए ज्यादातर स्टार्स हर रात पार्टी रंजीत के घर पर करते थे. रंजीत ने बताया उनके कैरेक्टर्स के हिसाब से फिल्मों में उन्हें शराब और सिगरेट पीने की एक्टिंग करनी पड़ती थी लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने किसी भी नशे को हाथ नहीं लगाया.
View this post on Instagram
फिर भी वो अपने दोस्तों की मेजबानी शराब और सिगरेट से करते थे और उनका यही अंदाज था. रंजीत ने बताया कि उनकी पार्टी में सुनील दत्त, ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, फिरोज खान, प्रेम चोपड़ा, डैनी, संजय खान, अमिताभ बच्चन जैसे सितारे होते थे लेकिन कुछ सितारे शराब नहीं पीते थे जबकि कुछ बहुत पीते थे. इन पार्टी में ना सिर्फ मेल एक्टर्स शामिल होते थे बल्कि मौसमी चटर्जी, परवीन बाबी, नीतू कपूर, जीनत अमान जैसी एक्ट्रेसेस भी शामिल होती थीं.
पार्ट में बेसुध हो जाते थे राजेश खन्ना उर्फ 'काका'
रंजीत ने राजेश खन्ना के बारे में बताया कि वो 4-5 लोगों की शराब एक बार में पी जाया करते थे. उन्हें खाने से ज्यादा पीने का शौक और वो खूब पीते थे. बताया जाता है कि फिल्मों की शूटिंग में अगले दिन राजेश खन्ना सुबह की शिफ्ट होने पर शाम में पहुंचते थे लेकिन उनकी लोकप्रियता के कारण फिल्ममेकर्स इंतजार करते थे.
View this post on Instagram
रंजीत ने बताया था कि राजेश खन्ना खुले दिल के इंसान थे और वो हमेशा खुश रहा करते थे. रंजीत बताते हैं कि कभी कभी काका इतना पी लेते थे कि बेसुध होकर उनके घर पर ही सो जाते थे. लेकिन जब फिल्म की शूटिंग करते थे तब शॉट्स परफेक्ट देते थे. पार्टी में हम सभी डांस करते, बीते दिन याद करते और खूब मजे किया करते थे. वो दिन अब कभी नहीं लौटेंगे लेकिन याद हमेशा रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Dhadak 2 Release Date: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' कब होगी रिलीज? फिल्म को लेकर हुआ बड़ा ऐलान