बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी करने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस सकते में हैं. सभी के लिए सुशांत सिंह की मौत को स्वीकार कर पाना काफी मुश्किल है. लेकिन सुशांत की आत्महत्या के बाद इंडस्ट्री में एक नई बहस शुरू हो गई है जिसमें कई सेलेब्स इस बात को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रह रहे हैं कि इंडस्ट्री को कुछ नामी लोग अपने मन मुताबिक चलाते हैं.
इसी क्रम में अब सुशांत सिंह के साथ काम कर चुके एक्टर रणवीर शौरी का रिएक्शन भी सामने आया है. सुशांत सिंह के अंतिम संस्कार के बाद रणवीर शौरी ने ट्विटर के जरिए अपनी बात सभी के साथ साझा की.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में लिखा- क्यों खत्म कर ली अपनी जिंदगी
रणवीर ने ट्वीट कर कहा, ''सुशांत द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है. वो एक बड़ा दांव खेल रहा था जिसमें या तो जीत थी या फिर हार. लेकिन इस सब के बीच फिल्म इंडस्ट्री के गेटकीपर्स के बारे में बात होनी चाहिए.''
रणवीर ने अपने अगले ट्वीट में कहा,'' जो गेम वो खेल रहे हैं उसके बारे में बात की जानी चाहिए. उनके दोगले चेहरों को लेकर बात की जानी चाहिए. उनके पास जो ताकत है जिसे वो बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से इस्तेमाल करते हैं, उसके बारे में बात की जानी चाहिए.''
निर्देशक ने किया खुलासा, कहा- कई बार आया खुदकुशी का ख्याल
साथ ही रणवीर ने उन लोगों पर भी निशाना साधा, जो इंडस्ट्री में सब ठीक करने की ताकत तो रखते हैं लेकिन वो इसी ठीक करने के लिए कुछ करते नहीं. उन्होंने लिखा,'' उनके हाथ में जो ताकत दी गई है जिसमें वो ये तय करते हैं कि कौन स्टार बन पाएगा और कौन नहीं. लेकिन उनसे कोई सवाल नहीं किया जाएगा. क्योंकि सभी अपने गेम में बिजी हैं. वो भी जो इसे ठीक कर सकते हैं.''