श्रीदेवी के निधन पर रणवीर सिंह को लगा सदमा, कहा- वो हमेशा मेरी फेवरेट रहेंगी
श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया. श्रीदेवी अपने भांजे की शादी में शरीक होने दुबई से 120 किलोमीटर दूर रास अल खैमा गईं थी
![श्रीदेवी के निधन पर रणवीर सिंह को लगा सदमा, कहा- वो हमेशा मेरी फेवरेट रहेंगी Actor Ranveer Singh show her condolence towards Sridevi’s Family on her demise श्रीदेवी के निधन पर रणवीर सिंह को लगा सदमा, कहा- वो हमेशा मेरी फेवरेट रहेंगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25161759/ranveer-singh2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का बीती रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. श्रीदेवी की मौत से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री और देश में शोक की लहर दौड़ गई है. श्रीदेवी के साथ काम करने वाले स्टार हों या फिर उन्हें देखते हुए बड़े हुए कलाकार किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि स्क्रीन पर हमेशा मुस्कुराते हुए दिखने वाला चेहरा अब हमारे बीच नहीं रहा. उनके निधन को लेकर बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त किया.
श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर अभिनेता रणवीर सिंह को सदमा लगा है. उन्होंने कहा, ''हिंदी सिनेमा की महान सुपरस्टार की अचानक हुई मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. मैं उनकी फिल्में देखते हुए ही बड़ा हुआ हूं. वो हमेशा मेरी फेवरेट अभिनेत्रियों में से एक रहेंगी. उनकी आत्मा को शांति मिले. RIP #Sridevi''
Shocked and saddened to hear about the untimely demise of one of Hindi cinema’s greatest superstars. I grew up on her movies. She will always be one of my favourite actors of all time. May her soul rest in peace. My deepest condolences to her family. RIP #Sridevi
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 25, 2018
अभिनेत्री हेमा मालिनी को श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर सदमा लगा है. उन्होंने कहा, ''ये खबर सुनकर बहुत शॉक लगा. हमने कभी सोचा भी नहीं था. उन्होंने अपने टैलेंट से काफी लोगों को प्रभावित किया. श्रीदेवी बहुत ही बेहतरीन एक्टर थीं और उन्होंने अपना स्थान बनाया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में. बॉलीवुड के लिए यह बड़ा नुकसान है.''
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, ‘‘पता नहीं क्यों, कुछ अजीब सी बेचैनी महसूस कर रहा हूं.’’
प्रियंका ने लिखा, ‘‘मेरे पास शब्द नहीं हैं. श्रीदेवी से प्यार करने वाले हर शख्स के लिये मेरी संवेदनाएं हैं. दुखद दिन. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’
कॉमेडियन जॉनी लीवर ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत अभिनेत्री के परिवार के लिये प्रार्थना की. श्रीदेवी के परिवार में उनके पति बोनी कपूर और बेटियां जाह्न्वी एवं खुशी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की दुबई में हार्ट अटैक से मौत, सदमे में बॉलीवुड
श्रीदेवी के निधन पर बोले अक्षय कुमार- बेहद सदमे में हूं
श्रीदेवी के निधन पर शोक में डूबे गोविंदा, कहा- वो कभी नहीं मर सकतीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)