मुंबई : अभिनेता रिषी कपूर और रणदीप हुड्डा ने पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाने के पाकिस्तान के फैसले की निंदा की.
रिषी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘क्षमा करें, भारत ने कलाकारों, फिल्मों, खेल वगैरह के जरिये पाकिस्तान के साथ शांति बहाल करने की कोशिश की लेकिन वे केवल नफरत चाहते हैं, तो ठीक है. ताली दो हाथ से बजती है.’’
दिवंगत भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर बनी फिल्म ‘सरबजीत’ में भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरबजीत की त्रासदी की याद दिलाती है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कोई सुनवाई, कोई सबूत नहीं, केवल बंद कमरे में सैन्य अदालत की कार्यवाही हुई. इससे झूठ का पता चलता है. पाकिस्तान एक और सरबजीत तैयार कर रहा है.’’ हुड्डा ने कहा, ‘‘मैं उनके (जाधव) लिए दुखी हूं. पाकिस्तान में अकल्पनीय प्रताड़ना और मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जाता है. मुझे अपने देश के मजबूत नेतृत्व में पूरा भरोसा है. शायद हमें उन्हें वहां से भगा लेना चाहिए.’’