फिल्म इंडस्ट्री में चल रही #MeToo की हवा में अब सिर्फ एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि एक्टर्स भी अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं. एक्टर साकिब सलीम ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए खुलासा किया है कि जब वो एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे तो एक शख्स ने उनका शोषण करने की कोशिश की थी.


साकिब ने बताया, ''मैं यहां किसी का नाम नहीं लेना चाहता. जब मैंने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था तब मैं 21 साल का था. उस दौरान एक शख्स ने मुझे असॉल्ट करने की कोशिश की थी. उसने मेरी पैंट में हाथ डालने की कोशिश की.''


#MeToo: पिता पर लगे शोषण के आरोप पर बोलीं नंदिता दास, मैं अभी भी करती हूं इस मूवमेंट का 


साकिब ने कहा कि उन्हें शख्स के गे होने से नहीं बल्कि उसके द्वारा की गई हरकत से प्रॉब्लम थी और उन्होंने उसी पर रिएक्ट किया. साकिब ने बताया, जब ये हुआ तो मैंने उसे पीछे ढकेलते हुए कहा कि वो अपने काम से काम रखे और मैं वहां से चला गया. मैं उस वक्त बहुत यंग था और इस घटना ने मुझे डरा दिया था. मैं मानता हूं कि हर एक शख्स इस घटना पर अलग तरीके से रिएक्ट करेगा. लेकिन ये किसी को भी अंदर से हिला कर रख सकता है.



साकिब पहले मेल एक्टर नहीं हैं जिन्होंने अपने साथ हुए शोषण के बारे में बात की है. इससे पहले छोटे नवाब सैफ अली खान ने भी कहा था कि  अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक शख्स ने उनका शोषण करने की कोशिश की थी. हालांकि सैफ ने ये साफ किया था कि वो यौन शोषण नहीं था.


दीपिका पादुकोण की Live Love Laugh फाउंडेशन के ट्रस्टी पर लगे शोषण के आरोप


बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर इल्ज़ाम लगाए जाने के बाद से #MeToo कैम्पेन ने सही मायने में भारत में दस्तक दी. तनुश्री के बाद एक एक कर कई बड़े सितारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जा चुके हैं. इनमें सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे बड़े सितारे शामिल हैं. हालांकि कई कलाकारों ने आगे आकर खुद पर लगाए गए इल्ज़ामों के गलत बताया है. वहीं कई लोगों  ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है