Shahid Kapoor Jersey Fees: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जर्सी' (Jersey) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फैंस भी उनकी इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन परेशानी की बात ये है कि नए साल के साथ कोरोना (Corona) एक बार फिर अपना कहर बरसाने लगा है. केस बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) ने जर्सी (Jersey) के लिए अपनी फीस में कटौती की है.


रिपोर्ट्स की माने तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) ने इस फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज के लिए अपनी फीस में अच्छी खासी कटौती की है. सामने आ रही एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर अपनी फिल्म को थियेटर में रिलीज करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी फीस में कटौती की है ताकि फिल्म को और मेकर्स को किसी तरह का कोई नुकसान सहना न पड़े. 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) ने जर्सी (Jersey) के लिए 31 करोड़ फिस ली थी, उन्होंने बिना किसी झिझक के मेकर्स को कहा है कि वो अपनी फीस में फिल्म को हुए नुकसान के मुताबिक कटौती कर सकते हैं. साथ ही फिल्म की रिलीज देर से होने पर जो नुकसान होगा वो नुकसान अपनी फीस में से पे करेंगे. 


रिपोर्ट के अनुसार अगर फिल्म को 5 करोड़ का घाटा होता है तो वो अपनी फीस में 5 करोड़ रुपये घटा देंगे. अगर 10 करोड़ का नुकसान होता है तो वो 10 करोड़ रुपये घटा देंगे. साथ ही शाहिद ने इस बात को भी माना कि उनके लिए जर्सी बेहद ही खास फिल्म है. इसलिए वो चाहते हैं ये थियेटर में ही रिलीज हो और लोग इसको देखने जरूर जाएं.


शाहिद की ये फिल्म पहले 31 दिसंबर को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को लेकर कशमकश शुरू हो चुकी है. फिल्म निर्माताओं ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है. इसका ऐलान मेकर्स ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया. इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद शाहिद की ये फिल्म सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हो. 


यह भी पढ़ें:- Sholay Scene: 86 साल की उम्र में Dharmendra ने एक बार फिर किया शोले फिल्म का 'चक्की पीसिंग' सीन रिक्रिएट


Vijay Galani Death: सलमान खान के साथ 'सूर्यवंशी', 'वीर' जैसी फिल्में प्रोड्यूस करने वाले विजय गलनी का कैंसर से लंदन में निधन