बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर विलेन और साइड रोल में दिखने वाले एक्टर शरत सक्सेना ने अपने दिन की बात कही है. शरत सक्सेना बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्में कर चुके हैं, लेकिन उनकी पहचान छोटे किरदार निभाने वाले चरित्र अभिनेता या विलेन की ही रही है. ऐसे में अपने रोल को लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बात की. शरत हाल ही में ‘शेरनी’ फिल्म में विद्या बालन के साथ नजर आए थे.
काम को लेकर छलका शरत का दर्द
शरत सक्सेना ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में एन्ट्री की थी. लेकिन आज अमिताभ बॉलीवुड के अर्श पर हैं और शरत फिल्मों में छोटे मोटे रोल ही करते हैं. एक इंटरव्यू में शरत ने कहा कि सीनियर एक्टर्स के लिए जितने भी रोल लिखे जाते हैं वो सारे अमिताभ बच्चन के पास चले जाते हैं. यहां सीनियर एक्टर्स को कोई नहीं पूछता. ये इंडस्ट्री जवान लोगों की है. सीनियर एक्टर के लिए यहां कोई काम नहीं है. हम मरे भी नहीं जा रहे, जिंदा है और काम की तलाश कर रहे हैं. इंडस्ट्री में सीनियर्स के लिए कम रोल लिखे जाते हैं और जो होते हैं वो अमिताभ बच्चन के पास चले जाते हैं. बाकी जो बेकार की चीज़ें होती हैं उन्हें हमें दे दिया जाता है.
सीनियर एक्टर्स के लिए काम नहीं
शरत ने कहा कि यहां सीनियर एक्टर्स के लिए काम नहीं है. मैं खुद 71 साल की उम्र जवान दिखने के लिए दो घंटे का वर्कआउट करता हूं. बालों और मूंछों में रंग लगाता हूं ताकि मेरी उम्र कम दिखे, नहीं तो मुझे कोई काम नहीं मिलेगा. शेरनी में भी मैंने खुद को 50-55 का ही दिखाने की कोशिश की है.
शरत अब तक 250 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं, सभी फिल्मों में उनको या तो नेगेटिव रोल या फिर चरित्र अभिनेता के तौर पर ही काम करने का मौका मिला है. वो ‘बजरंगी भाईजान’, ‘रेस 3’, ‘हेरा-फेरी’, ‘दबंग’, ‘गुलाम’, ‘घायल’, ‘अग्निपथ’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी मॉडल Nayab nadeem की मौत, घर में बिना कपड़ो के मिली लाश