नई दिल्लीः भारत ने 1999 में हुए कारगिल की लड़ाई में देश के कई वीर सपूतों को खोया था. देश की रक्षा करते हुए अनगिनत सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. हाल ही में कारगिल युद्ध के नायक रहे विक्रम बत्रा को उनकी 21वीं पुण्यतिथि पर बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शहीद को श्रद्धांजलि दी है.


अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा "राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठावान सेवा के लिए और हमारे कारगिल नायक #VikramBatra को सलाम, जिन्होंने आज 21 साल पहले अपना जीवन देश के लिए न्यौछावर कर दिया."





बता दें कि सिद्धार्थ फिल्म "शेरशाह" में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाने जा रहे हैं. फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित बताई जा रही है. कैप्टन विक्रम बत्रा ने 1999 में देश के लिए अपना बलिदान दिया था. कारगिल नायक को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च युद्ध वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.


इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन कर रहे हैं. विष्णु दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक शानदार निर्देशक हैं. इस फिल्म से वह हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. वह इस फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब बता रहे हैं.


इसे भी देखेंः


ये हैं बॉलीवुड की 5 बड़े बजट की बड़ी फ्लॉप फिल्में, तीनों खानों की फिल्मों के नाम भी हैं शामिल


सलमान खान की फिल्म 'राधे' की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है