सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, बिना देखे ‘पद्मावती’ के बारे में राय बनाना गलत
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि 'पद्मावती' देखे बिना फिल्म पर फैसला देना सही नहीं है.
![सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, बिना देखे ‘पद्मावती’ के बारे में राय बनाना गलत Actor Sidharth Malhotra on Padmavati row: Unfair to comment on a film without watching it सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, बिना देखे ‘पद्मावती’ के बारे में राय बनाना गलत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/15165604/main-sid.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का मानना है कि संजय लीला भंसाली ने ‘सम्मानपूर्ण और कलात्मक’ फिल्में बनाई हैं और बिना देखे ‘पद्मावती’ के बारे में फैसला देना सही नहीं होगा.
अभिनेता ने कहा कि फिल्म जगत का हिस्सा होने के नाते वो फिल्म निर्माण में होने वाली कड़ी मेहनत को समझ सकते हैं.
सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘अगर आप संजय लीला भंसाली की बनाई फिल्मों को देखेंगे तो यह आपको सम्मानपूर्ण, कलात्मक लगेगा और आप इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं पाएंगे.’’
लोकमत महाराष्ट्र मोस्ट स्टाइलिश पुरस्कार के दूसरे सेशन से इतर बातचीत में अभिनेता ने कहा, ‘‘ऐसे में मुझे बिना एक फिल्म देखे उस पर राय बनाना अनुचित लगता है. केवल सेंसर बोर्ड को अधिकार है (एक फिल्म पर टिप्पणी करने का). एक इंडस्ट्री होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म को एक अच्छी शुरूआत मिले और लोग फिल्म को देखकर उसके बाद निर्णय लें.’’
फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)