नई दिल्लीः कोरोनाकाल में अभिनेता सोनू सूद गरीब लोगों की मदद करने और लॉकडाउन के दौरान प्रवासी लोगों को उनके गृह नगर छोड़ने के लिए काफी सुर्खियों में रहे थे. जिसे लेकर कई लोगों ने उनकी सराहना भी की थी. हाल ही में उन्होंने अपनी थ्रो बैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे लेकर उन्होंने व्यंग्य भी किया है. वहीं सोनू सूद के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सराहना कर रहें हैं.


अभिनेता सोनू सूद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 1997 की अपनी एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है. तस्वीर में सोनू सूद काफी पतले दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने व्यंग्य करते हुए लिखा 'और मैंने अभिनेता बनने की हिम्मत की.' तस्वीर में सोनू सूद ने ढीली डेनिम ट्राउजर और शर्ट पहनी हुई है. तस्वीर में सोनू आंशिक रूप से अपने धड़ को दिखा रहे हैं. वह अपने पतले फ्रेम के बावजूद भी फिट दिख रहे हैं.





सोशल मीडिया पर सामने आते ही सोनू के फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैंस का कहना है कि 'तुम असली जीवन के हीरो हो, भाई इतनी इज्जत और सम्मान किसी हीरो ... या नेता ने नहीं कमाया.... जितनी आपने कमाई है. भगवान आपको हमेशा खुश रखे.' तस्वीर पर कमेंट करने वालों में उनकी हैप्पी न्यू ईयर डायरेक्टर फराह खान भी थीं. उन्होंने लिखा "लीन एंड हेंगरी लुक"


कोरोनोवायरस संबंधित महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों के आवागमन की सुविधा के लिए सोनू सूद ने काफी मदद की थी. जिसके कारण सोनू सूद आम जनता के बीच काफी चहेते बन गए हैं. सोनू ने हाल ही में आंध्र प्रदेश में एक जरूरतमंद किसान को ट्रैक्टर भेजा था. इसके साथ ही बिहार में बाढ़ से प्रभावित परिवार को भैंसों को भेजने की व्यवस्था की थी. जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना हुई है.


इसे भी देखेंः
Avrodh: The Siege Within Review- उरी हमले के बदले की बची हुई कहानी


इरफान को याद कर एक बार फिर छलका उनकी पत्नी का दर्द, कहा- और कितने रास्ते मुझे अकेले चलना पड़ेगा