नई दिल्लीः देशभर में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. वर्तमान में लॉकडाउन का पांचवां चरण चल रहा है. लॉकडाउन में फंसे होने के कारण प्रवासी मजदूरों को पैदल ही अपने राज्य की ओर निकलना पड़ा था. प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए अभिनेता सोनू सूद सामने आए और हजारों लोगों को उन्होंने घर पहुंचाया. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए उनकी अथक सेवाओं के लिए सुर्खियों में रहे हैं.
अभिनेता सोनू सूद अपने फैंस और फॉलोवर से किए गए कामों का अपडेट लेते रहते हैं. ऐसे में उन्हें पता चला कि उनके नाम पर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. जिसपर संज्ञान लेते हुए सोनू ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वह किसी भी तरह से कोई आर्थिक मदद नहीं ले रहे हैं. उनकी ओर से दी जा रही सेवा पूरी तरह से फ्री है.
रविवार को अभिनेता ने अपने फैंस को सतर्कता बरतने के लिए ट्वीट करते हुए उन्हें अपने नाम पर पैसे के धोखाधड़ी लेनदेन के बारे में सचेत रहने के लिए कहा है. उन्होंने घोषणा की कि उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.'
प्रवासियों के लिए काम कर रहे अभिनेता सोनू सूद ने शनिवार को राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है. राजभवन के एक बयान में राज्यपाल ने उनके काम के लिए सूद की सराहना की और उनके समर्थन का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें-
सोनू सूद ने बस और प्लेन के बाद लिया ट्रेन का सहारा, 800 मजदूरों को किया उत्तर प्रदेश के लिए रवाना
मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का मुम्बई में निधन