नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. उनकी मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड सहित पूरा देश सदमे में है. अभिनेत्री श्रीदेवी दुबई में भांजे मोहित मारवाह की वेडिंग अटेंड करने गई थीं.


दुबई में ही अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका. दुबई में श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी कूपर और छोटी बेटी खुशी थे जबकि बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म की शूटिंग की वजह से मुंबई में हैं. श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे है. जैसे ही उनकी मौत की खबर मिली सोशल मीडिया पर उनके फैंस को इस पर यकीन ही नहीं हो रहा.


LIVE: श्रीदेवी के निधन पर इन हस्तियों ने जताया शोक




  • फिल्म अभिनेता मधुर भंडारकर ने कहा, ''मुझे अभी उनके निधन की खबर पर यकीन नहीं हो रहा है. उन्होंने कई फिल्मों में लीजेंड्री रोल किए. ये बहुत दुखद है, पूरा देश सदमे में है. मुझे अफसोस है कि उनके साथ कोई फिल्म नहीं बना सका. मेरा उनका फिल्म चांदनी से ऐसा लगाव था कि मैंने अपनी फिल्म का नाम चांदनी बार रखा.''

  • अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "ये खबर सुनकर बहुत शॉक लगा, हमने कभी सोचा भी नहीं था. उन्होंने अपने टैलेंट से काफी लोगों को प्रभावित किया. वो एक बेतरीन अभिनेत्री थीं. ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.''

  • फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा, ''मैंने अजीब से माहौल से गुज रहा हूं, मैं सोच कर दुखी हूं कि इतनी जल्दी ये कैसे हो गया. वो मेरी हीरोइन रहीं, वो शूटिंग में हमारे लिए खाना भी लातीं थीं. अभी कुछ भी याद करने का मन नहीं कर रहा है, हमें सिर्फ उनके परिवार को ताकत देनी चाहिए.''

  • फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी के पति का किरदार निभाने वाले आदिल हुसैन ने कहा, ''मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि वो नहीं रहीं. मुझे अभी भी लग रहा है कि ये गलत खबर है. मुझे एक दोस्त के जरिए खबर मिली, मुझे लगा कि ये अफवाह है. मैं इस खबर को पचा नहीं पा रहा हूं. मैं जब उनसे पहली बार मिला तभी उनका फैन हो गया. मैंने उन्हें बताया कि आपकी सदमा देखकर मैंने दो दिन तक खाना नहीं खाया. ये सुनकर वो थोड़ी सी भावुक हो गईं थीं.''

  • फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''श्रीदेवी का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उनसे मिलते हुए कभी लगा ही नहीं कि इतने बड़े सितारे से मिल रहे हैं, वे बहुत साधारण थीं. मैं सभी नए कलाकारों से कहना चाहूंगा कि वो श्रीदेवी की फिल्में जरूर देखें.''

  • केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रीदेवी को पॉवर हाउस बताते हुए याद किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "श्रीदेवी- एक्टिंग की पॉवर हाउस. सफलताओं के अलंकृत लंबा जीवन अचानक खत्म हो गया. उनके परिवार और चाहने वाले के लिए मेरी संवेदनाएं हैं.''

  • अभिनेता रजनीकांत ने ट्वीट कर श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ''मैं बहुत अचंभित और परेशान हूं. मैंने एक दोस्त और इंडस्ट्री ने एक लीजेंड खो दिया. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं उनके दर्द को महसूस कर सकता हूं."

  • श्रीदेवी के करियर की बेहतरीन फिल्म 'सदमा' के साथ काम करने अभिनेता कमल हासन ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "श्रीदेवी के जीवन को एक किशोरावस्था से शानदार महिला तक  देखा है. आखिरी मुलाकात के साथ ही उनके साथ बिताए कई खुशनुमा पल याद हैं. सदमा की लोरी डरा रही है. हम उन्हें याद करेंगे.''

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ''फिल्म स्टार श्रीदेवी के निधन से अचंभित हूं. वो कई फैंस के दिलों को तोड़ कर चली गईं. कई फिल्मों जैसे मूंद्रम पीराई, लम्हें और इंग्लिश विंगलिश दूसरे अभिनेताओं के लिए एक प्रेरणा रहेंगी. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का अचानक निधन. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार रोल किए. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनकगे परिवार के साथ हैं, भगवान उनकी आत्मी को शांति दे.''

  • कांग्रेस पार्टी ने भी अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर दुख जताया है. कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, "श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर हम बहुत दुखी हैं. एक बेहतरीन अभिनेत्री. अपने काम से हमेशा वो हमारे दिलों में रहेंगी. उनके प्रियजनों के लिए हमारी सबसे गहरी संवेदना है. उन्हें यूपीए सरकार के दौरान 2013 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

  • अभिनेता अनुपम खेर ने श्रीदेवी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, ''मैं एक बुरा सपना देख रहा हूं, श्रीदेवी अब नहीं रहीं. ये बहुत बहुत दुखी करने वाला है. एक प्रतिभाशाली, शिष्ट और प्रतिभाशाली अभिनेत्री. भारतीय सिनेमा की क्वीन और एक दोस्त. उनके साथ कई फिल्मों में काम किया. बहुत सारी शानदार यादें.''

  • अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ”श्री देवी सर्वगुण संपन्न अभिनेत्री थीं, अमिताभ बच्चन ने सही कहा है कि अचानक उनके जाने से घबराहट हो रही है. उनका व्यक्तित्व शाहनदार था. यकीन नहीं हो रहा कि श्रीदेवी हमारे साथ नहीं रहीं.”

  • अभिनेता अन्नु कपूर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''मैं उनसे कुछ दिन पहले ही मिला था. उन्होंने कहा था कि अब मेरी उम्र बढ़ रही है. मिस्टर इंडिया में उनके साथ किया काम हमेशा याद रहेगा.''