मुंबई: इंदर कुमार की वीडियो को लेकर अलग-अलग दावों के बीच अब उनके को-स्टार सुनील पाल सामने आए हैं और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सुनील पाल ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि मौत से पहले इंदर का व्यवहार पहले के मुकाबले काफी बदल गया था.

सुनील पाल ने कहा ''इंदर कुमार की ये जो वीडियो है वो फिल्म का सीन है या रियल वीडियो है ये कह पाना मेरे लिए मुश्किल है. लेकिन मैंने फिल्म के सेट पर उन्हें काफी हताश और निराश देखा था. वो ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे और क्योंकि उन्होंने इससे पहले कई बड़े बजट की फिल्में की थी और ये फिल्म छोटे बजट की फिल्म थी और वो इस बात से नाखुश थे. ''

सुनील पाल ने बताया कि शूटिंग के दौरान भी इंदर कुमार काफ़ी डिस्टर्ब रहते थे, काफ़ी स्मोक करते थे और काफ़ी शराब पीते, शायद वो‌ डिप्रेशन का शिकार थे और उनका व्यवहार नॉर्मल नहीं था. गौर करने वाली बात है कि बतौर अभिनेता इंदर की आख़िरी फ़िल्म 'फटी पड़ी है यार' में भी इंदर एक स्ट्रगलर की भूमिका में हैं और बताया जा रहा है कि वायरल हुआ वीडियो फ़िल्म का ही‌ एक हिस्सा है.

ऐसे में‌ जब मैंने सुनील से पूछा तो उन्होंने बताया कि इंदर के साथ फ़िल्म‌ में‌ उनके काफ़ी कम सीन्स हैं और वो‌ पूरी होने के बाद फ़िल्म देखने भी गये थे, मगर निजी वजहों से बार बार फोन आने‌ की वजह से उन्हें बार बार बाहर जाना पड़ रहा था, ऐसे में ये सीन फ़िल्म में होगा तो भी उन्हें इस बात की जानकारी नही‌ं है.‌



इंदर के वकील ने किया ये दावा 

इस वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहें हैं अब इसी बीच इंदर कुमार के वकील का एक बयान सामने आया है. इंदर कुमार के वकील अशोक सरावगी ने इस मामले पर बात करते हुए इस ओर इशारा किया है कि ये वीडियो किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि असली वीडियो है.

वकील अशोक सरावगी ने एबीपी न्यूज से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इंदर कई बार उनसे आत्महत्या की बातें किया करते थे और उन्होंने इसकी कोशिश भी की थी. अशोक सरावगी ने कहा, ''इंदर रेप के इल्ज़ाम से काफी परेशान थे. वो इतने व्यथित रहते थे कि मुझसे आत्महत्या‌ करने की बातें करते थे.''

ये भी पढ़ें : क्या इंदर कुमार ने सच में किया था सुसाइड? वायरल हो रहे वीडियो से उठे सवाल

अशोक ने ये भी दावा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो इंदर ने ख़ुद बनाया था, जिसे फ़िल्म में‌ बाद में इस्तेमाल किया गया है. वकील ने बताया कि इंदर की पत्नी की इजाजत के बाद ही ये पूरी‌ क्लिप फ़िल्म में इस्तेमाल की गई है. हालांकि अभी तक इस वीडियो को लेकर इंदर कुमार के परिजनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.