नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और पूरे देश की नज़र इस राज्य पर है. यहां सरकार को लेकर सस्पेंस बरकार है. वैसे तो ऐसे राजनीतिक मुद्दों पर बॉलीवुड सेलेब्स कम ही बोलते हैं लेकिन जब बोलते हैं तो बवाल मचता है. अब कर्नाटक चुनाव की सरगर्मी को लेकर अभिनेता उदय चोपड़ा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिस पर सोशल मीडिया पर खूब घमासान मचा हुआ है. दरअसल, उदय चोपड़ा ने कर्नाटक के राज्यपाल के बारे में जानने के लिए गूगल किया और पता चला कि राज्यपाल बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हुए हैं. इसके बाद उन्होंने लिखा कि 'अब तो सभी को पता ही है कि कर्नाटक में क्या होने वाला है.'




आपको सबसे पहले  बताते हैं कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद वहां की स्थिति क्या है. नतीजों में बीजेपी 104 सीटों के साथ नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने उसका खेल खराब कर दिया है. कांग्रेस को 78 सीटें मिली हैं और जेडीएस को 38. मामला कल दिलचस्प तब हो गया जब जेडीएस और कांग्रेस ने कल एक साथ सरकार बनाने का फैसला किया. अब सारा फैसला राज्यपाल पर टिका है कि वो किसे सरकार बनाने का न्यौता देंगे. चुकि राज्यपाल आरएसएस से जुड़े हुए हैं तो उन पर ऐसे आरोप भी लग रहे हैं कि वो इस वजह से बीजेपी को सपोर्ट करेंगे. इसे लेकर ही उदय चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर लिखा.

इसके बाद उन्हें एक शख्स ने जवाब देते हुए लिखा, ''कानून के मुताबिक जिस पार्टी को ज्यादा सीटें मिलेंगी राज्यपाल उन्हें ही सरकार बनाने का न्यौता देंगे. मुझे लगता है कि आपको टिप्पणी करने से पहले पढ़ने और सीखने की जरुरत है.'' इस पर उदय चोपड़ा ने जो जवाब दिया उसने फैंस का दिल जीत लिया. 

उदय चोपड़ा ने जवाब देते हुए लिखा, ''गोवा और मणिपुर में तो ऐसा नहीं हुआ. मैंने भी तुम्हारी ही तरह खबरें देखी थीं.''  आपको बता दें कि गोवा और मणिपुर दोनों ही राज्यों को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिली लेकिन बीजेपी ने दूसरी पार्टियों से समर्थन लेकर सरकार बना लिया.

ऐसा जवाब देकर उदय चोपड़ा ने उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा मारा जो सोचते हैं कि सेलेब्स को देश की राजनीति के बारे में जानकारी नहीं होती. हालांकि इसके बावजूद लोगों ने उदय चोपड़ा को ट्रोल कर लिया और उनका मजाक उड़ाया. ट्रोलर्स को जवाब देते हुए बाद में उदय चोपड़ा ने लिखा कि वो देश के नागरिक हैं और किसी भी मुद्दे पर बोलने का उनको पूरा हक है.



कौन हैं कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला?

वजुभाई वाला राज्यपाल बनने पहले लंबे समय तक आरएसएस और बीजेपी से जुड़े रहे हैं. गुजरात में 2001 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार चुनाव लड़े थे तो वजुभाई वाला ने राजकोट की अपनी सीट उनके लिए छोड़ दी थी. इसके बाद नरेंद्र मोदी की 13 साल की सरकार में वजुभाई वाला नौ साल तक वित्त मंत्री भी रहे.

आपको बता दें कि उदय चोपड़ा आखिरी बार 2013 में ‘धूम-3’ में नजर आए थे. इसके अलावा उदय चोपड़ा फिल्म 'मोहब्बतें' में भी नज़र आ चुके हैं.
उदय चोपड़ा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन कभी-कभी वो ट्विटर पर कुछ  लिखते रहते हैं और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी पोस्स करते रहते हैं.