मुंबई: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में हुई हिंसा पर प्रतिक्रियाओं का दौर अभी भी जारी है. इस मामले पर एक के बाद एक कई सेलेब्स की अलग-अलग राय देखने को मिल रही है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है.


जेएनयू हिंसा पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कहा है, वह भी इस मुद्दे पर न्यूट्रल नहीं रह सकते हैं. डीएनए इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का मध्य प्रदेश में प्रचार कर रहे अभिनेता वरुण ने कहा, "मेरे ख्याल से हम इस तरह के मुद्दे पर न्यूट्रल नहीं रह सकते. आपको ऐसे हमलों की निंदा करनी होगी."


वरुण ने आगे कहा, "यह खतरनाक और दुखद है कि चेहरे पर मास्क पहने लोग यूनिवर्सिटी में प्रवेश करते हैं और यह सब होता है." वहीं दीपिका के जेएनयू जाने के बाद ट्विटर पर मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर ट्विटर पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया है, उस पर मैं ध्यान देने नहीं दे रहा हूं." इसके अलावा वरुण को इस बात पर भरोसा है कि पुलिस जेएनयू में हमला करने वालों को जल्द ही ढूंढ निकालेगी.


ये भी पढ़ें


Happy Birthaday: 46 साल के हुए ऋतिक रोशन, असली नाम के साथ जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

Chhapaak: आज रिलीज हो रही है दीपिका की 'छपाक', इन तीन राज्यों ने 'टैक्स फ्री' की फिल्म