नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार फैल रहा है. अब तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इसमें अभिनेता वीर दास के साथ उनके पड़ोसी को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है.


वीडियो में अभिनेता लगातार अपने पड़ोसी से दूरी बनाए रखने की बात कह रहे हैं तो वही पड़ोसी उनके करीब आकर उनके ऊपर छींक देता है. कोरोनाकाल में सरकार के साथ साथ कई बड़ी हस्तियां लगातार अपने चेहरे को ढंकने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात कर रहे हैं. ऐसे में यह घटना काफी हैरान करने वाली है.




हालांकि, अभिनेता वीर दास ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोपों को खारिज कर दिया है. इस घटना को अभिनेता ने रविवार देर रात अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए वीर दास ने लिखा, "यह एक पागल कर देने वाली शाम थी. मैं भूतल पर रहता हूं. हमने अपने पड़ोसी के लिए डिन्नर बनाया था. इसलिए वह 10 बजे हमारे घर आए थे. हमने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत उन्हें पंद्रह फीट दूर एक कुर्सी दी थी. मेरे पड़ोसी ने सिगरेट पीने के लिए अपने मास्क को नीचे किया हुआ था. मैं अपने घर के बाहर बैठने की जगह पर था, पड़ोसी परिसर में था और पांच मिनट बाद ऐसा हो गया.


इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि यह आदमी उनका मकान मालिक नहीं है. वह एनेक्सी भवन की पहली मंजिल पर रहता है. वह परेशान है क्योंकि अभिनेता के मकान मालिक को वह घर विरासत में मिला है, जिसमें वह रहते हैं. अभिनेता का कहना है कि वह उस घर का किराया देते हैं ऐसे में बूढ़ा आदमी उन्हें उनके घर के बाहर बैठने से मना नहीं कर सकता है.


यह भी पढ़ेंः

चीन से टकराव को लेकर स्थिति नियंत्रण में, सरकार के शीर्ष सूत्रों ने ABP न्यूज़ से कहा- घबराने की जरूरत नहीं
TN Police Recruitment 2020: जून में कॉन्स्टेबल के पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें महत्वपूर्ण डिटेल्स