मुंबई: 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'चलते चलते' में किशोर कुमार के गाये टाइटल सॉन्ग 'चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा न कहना' में नजर आनेवाले हीरो विशाल आनंद का रविवार को मुंबई में निधन हो गया. वे 82 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे.
उल्लेखनीय है कि 'चलते चलते' में विशाल आनंद ने न सिर्फ एक हीरो की भूमिका निभाई थी, बल्कि इस फिल्म का निर्माण भी खुद ही किया था. सिमी ग्रेवाल इस फिल्म में उनकी हीरोइन थीं और इसी फिल्म के जरिए उन्होंने बप्पी लहिड़ी को बतौर संगीतकार बॉलीवुड में ब्रेक दिया था. विशाल आनंद का असली नाम भीष्म कोहली था और उन्होंने 'चलते चलते के अलावा 10 और फिल्मों में भी अभिनय किया था, लेकिन बतौर एक्टर उन्हें बॉलीवुड में कोई खास सफलता हासिल नहीं मिली.
हालांकि एबीपी न्यूज़ ने जब विशाल आनंद की बेटी भसीन कोहली से इस संबंध में अधिक जानकरी मांगने के लिए फोन किया, तो उन्होंने अपने पिता की मौत की पुष्टि तो की, मगर निजता का हवाला देते हुए इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने जब विशाल आनंद के भतीजे और कुछ साल पहले लंदन शिफ्ट हो चुके एक्टर पूरब कोहली से संपर्क किया, तो उन्होंने विशाल आनंद के परिवार की ओर से जारी एक बयान किया, जिसमें कहा गया है, "भीष्म कोहली को विशाल आनंद के नाम से भी जाना जाता है. उनका निधन 04 अक्टूबर, 2020 को हुआ. वे 82 साल के थे और पिछले कई महीनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.
हम उन्हें 1976 में रिलीज हुए सुपरहिट गाने 'चलते चलते' के माध्यम से याद करना चाहेंगे. हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और हम चाहते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले."
यह भी पढ़ें.