नई दिल्ली: फिल्म 'राय' में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय का किरदार निभाने की तैयारी कर रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय का कहना है कि वह इस तरह के किरदार को मानवीय दृष्टिकोण से देखना पसंद करते हैं और इसे अच्छे या बुरे, सकारात्मक और नकारात्मक के रूप में नहीं देखते.


'राय' के बारे में विवेक ने बताया, "मेरे लिए ये किरदार वास्तविक है, वे नकारात्मक नहीं है. जब मैं किरदार निभा रहा होता हूं तो मैं उनके दृष्टिकोण के हिसाब से निभाता हूं, जब तक कि मैं एक काल्पनिक फिल्म जैसे 'कृष-3' नहीं करता, जहां मैं काल के किरदार में हूं, जो एक कॉमिक के खलनायक की तरह है..जब मैं मानवीय कहानी वाले किरदारों को निभाता हूं तो मैं उन्हें उनकी कहानियों के नायकों के रूप देखना पसंद करता हूं."


उन्होंने कहा, "वे कुछ लोगों के लिए नकारात्मक पक्ष वाले हो सकते हैं, जिनका मानना है कि वे नकारात्मक हैं और मानते हैं कि वे कानून के खिलाफ हैं, लेकिन काफी लोगों के लिए वे नायक होते हैं, इसलिए मैं इसे मानवीय नजरिए से देखता हूं और इसे सकारात्मक या नकारात्मक के रूप में नहीं तौलता."


विवेक इससे पहले भी 2007 में फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में गैंगस्टर माया डोलस के रूप में नजर आ चुके हैं. 'राय' का निर्देशन राम गोपाल वर्मा कर रहे हैं.