बॉलीवुड में ऐसा कई बार सुनने में आया जब कुछ लोग मुंबई आते तो हीरो बनने हैं और कुछ फिल्में उनके हाथ भी लगती हैं लेकिन बाद में उनका करियर डूबता चला जाता है और अपनी पहचान खो बैठते हैं. ऐसे में मुंबई जैसे शहर में उनके लिए सर्वाइव करना बहुत मश्किल हो जाता है.
‘ब्रह्मास्त्र’ में बेहद अहम रोल में नजर आएंगी मौनी रॉय, फिल्म की कहानी को लेकर बताई ये बड़ी बात
हाल ही में ऐसा ही एक उदाहरण सावी सिद्धू के रूप में सामने आया. एक्टर सावी सिद्धू ने अनुराग कश्यप से लेकर अक्षय कुमार और यश राज बैनर के साथ भी काम किया हुआ है. लेकिन इस वक्त वो इंडस्ट्री से दूर हैं और एक - एक रुपए के मोहताज हैं.
अनुराग कश्यप की फिल्म विवादित फिल्म 'पांच' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले सावी सिद्धू इन दिनों एक गार्ड की नौकरी करने को मजबूर हैं. हाल ही में फिल्म कंपैनियन की ओर एक वीडिया जारी किया जिसमें सावी सिद्धू नजर आ रहे हैं और अपनी आपबीती बता रहे हैं.
सोहा अली खान ने कहा, मां बनना ज़िंदगी बदलने वाला अनुभव है
सावी ने कहा, "अनुराग कश्यप मिले स्ट्रगल करते-करते, तो मुझे फिल्म 'पांच' में लिया. उनकी जो पहली फिल्म थी जो रिलीज नहीं हुई. उसके बाद में उन्होंने फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में लिया. उसमें मैंने कमिश्नर समर का रोल किया इसके बाद मैंने गुलाल भी की, मैंने यशराज , सुभाष जी, निखिल आडवाणी के साथ 'पटियाला हाउस' भी की."
मलाइका अरोड़ा की हॉट तस्वीर पर आया अर्जुन कपूर का दिल, कमेंट में लिख दी ऐसी बात
सावी ने बताया कि एक वक्त पर उनके पास बहुत काम था लेकिन धीरे-धीरे उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उनकी पत्नी का निधन हो गया. पत्नी के बाद, पिता, सास, ससुर और साला एक-एक करके सबकी मौत हो गई. जिसकी वजह से बिल्कुल अकेले हो गए. लेकिन सावी ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है और उनका कहना है कि वो काम कर रहे हैं जब थोड़े पैसे इक्ट्ठे हो जाएंगे तो फिर से काम मांगने जाएंगे. उनका कहना के बॉलीवुड की फिल्मों की तरह उनकी लाइफ की हैप्पी एंडिंग होगी.