कलाकार को आसान के बजाए चुनौती से भरे किरदार चुनने चाहिए: शाहरुख खान
मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि एक कलाकार के रूप में असंभव और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना सही है. अगर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करने के दौरान असफल भी हो जाता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
शाहरुख खान ने ट्वीट किया, "कलाकार आसान किरदार चुनते हैं, इसके बजाय एक कलाकार को निभा पाने में असंभव लगने वाले चुनौतीपूर्ण किरदार चुनने चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयत्न करना चाहिए, चाहे भले ही इसमें असफलता हाथ लगे."
Actors go for roles with possibility.Instead an actor should choose the impossible & give it his/her best even if it means to fail trying it
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2017
अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए मशहूर शाहरुख ने अपनी पिछली फिल्म 'रईस' में शराब तस्कर की भूमिका में नजर आए थे. सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख मेहमान भूमिका में नजर आएंगे.
डायरेक्टर आनंद एल. राय की अगली फिल्म में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभा रहे हैं.