अक्षय कुमार की हीरोइन अदिति गोवित्रिकर का Casting Couch पर बड़ा खुलासा, कहा- 'फिल्म के बदले रखी थी ऐसी शर्त'
एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर ने सालों पर कास्टिंग काउस को लेकर चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

Aditi Govitrikar On Casting Couch: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसे कास्टिंग काउस का शिकार हो चुकी हैं. ये इंडस्ट्री का एक काला सच जैसा है. वहीं अब पूर्व मिसेज इंडिया और एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर ने इसपर बात की है. उन्होंने कास्टिंग काउस को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं.
दरअसल, इन दिनों अदिति गोवित्रिकर अपने अनोखे ब्यूटी कॉन्टेस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वह जल्द ही इसका आयोजन करने जा रही हैं. वहीं हाल ही में आज तक को दिए एक इंटरव्यू के में उन्होंने अपनी फिल्मी करियर को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किए.
अदिति गोवित्रिकर ने बॉलीवुड को लेकर किए शॉकिंग खुलासे
अदिति कहती हैं कि 'मैं कभी भी एक्ट्रेस या मॉडल नहीं बनना चाहती हैं. मैंने हमेशा से डॉक्टर बनने का सपना देखा था और मैं इसपर फोक्सड भी रही हूं. वहीं मैंने काफी लंबे समय तक मॉडलिंग भी की है. ये फील्ड महिलाओं के लिए अच्छी है और मैं ये बात गर्व से रह सकती हूं. लेकिन बॉलीवुड का सफर मेरे लिए इतना आसान नहीं रहा है. मैंने बेहद कम फिल्में ही की हैं. इसका कारण ये है कि मैं उस इंडस्ट्री में सहज नहीं हो पा रही थी.'
View this post on Instagram
कास्टिंग काउस का हो चुकी हैं शिकार
अदिति कास्टिंग काउस को लेकर कहती हैं कि 'जब भी मैं अपनी किस्मत आजमाना चाह रही थी तो मुझे कास्टिंग काउस जैसी चीजों का सामना करना पड़ रहा था. एक हादसे ने तो मुझे झंझोर कर रख दिया था. मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन इसके बदले में मुझे कॉम्प्रोमाइज करने को कहा गया था. अगर मैं ये कर लेती तो आज मैं इंडस्ट्री के A लिस्टर एक्ट्रेस होती. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मेरे ऊपर प्रेशर नहीं था कि मुझ इसे इंडस्ट्री में टिकना है. मेरे पास कई सारे चॉइसेस थे और मैं खुद को अपने इस फैसले थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

