Soni Razdan Throwback Look: हूबहू अपनी मां की तरह दिखती हैं आलिया भट्ट, सोनी राजदान की पुरानी झलक देख आप भी खा जाएंगे धोखा
बेटियां भले ही अपने पिता की लाडली होती हैं लेकिन उनमें मां के ज्यादातर गुण आते हैं. लुक्स के मामले में भी वह अपनी मां की तरह दिखाई देती हैं. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ भी है.
![Soni Razdan Throwback Look: हूबहू अपनी मां की तरह दिखती हैं आलिया भट्ट, सोनी राजदान की पुरानी झलक देख आप भी खा जाएंगे धोखा actress alia bhatt looks like her mother old photo of soni razdan is a proof Soni Razdan Throwback Look: हूबहू अपनी मां की तरह दिखती हैं आलिया भट्ट, सोनी राजदान की पुरानी झलक देख आप भी खा जाएंगे धोखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/1ac9cfd5092a437a1c6c3e4db5eaa46d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कहा जाता है कि बेटियां अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब होती हैं. एक बेटी के लिए उसकी मां ही उसकी बेस्ट फ्रेंड होती है. बेटियां भले ही अपने पिता की लाडली होती हैं लेकिन उनमें मां के ज्यादातर गुण आते हैं. लुक्स के मामले में भी वह अपनी मां की तरह दिखाई देती हैं. इस बात का ताजा उदाहरण है आलिया भट्टी की मां सोनी राजदान की तस्वीर.
जी हां, सोनी राजदान ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उनकी पुरानी झलक देखने मिलर रही है, जिसे देख आप भी कहेंगे की आलिया भट्ट हूबहू अपनी मां की ही कॉपी हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में ऐसी बात कह दी कि उनकी तस्वीर और कैप्शन दोनों ही लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. तस्वीर शेयर कर सोनी राजदान ने कैप्शन में लिखा- 'यूथ के दिनों का कोई विकल्प नहीं है. दीप्ति नवल बहुत शुक्रिया मुझे इन बेहतरीन पुरानों दिनों की तस्वीर भेजने के लिए.'
View this post on Instagram
इसके साथ ही सोनी राजदान ने दिल वाला इमोजी बनाया. सोनी राजदान की इस ब्लैक एंड व्हाइट पुरानी तस्वीर को देखकर फैंस को आलिया भट्ट की याद आ गई. कई लोग इस तस्वीर को देखकर कमेंट कर रहे हैं कि आलिया भट्ट आपकी ही टू कॉपी है. यहां तक कि कमेंट सेक्शन में लोगों ने इसे आलिया की पुरानी तस्वीर कहना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया- 'आलिया आपकी तरह की दिखती है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'आलिया भट्ट की पुरानी तस्वीर.'
बताते चलें कि, आलिया की मां सोनी राजदान ब्रिटिश में पैदा हुई भारतीय अभिनेत्री हैं. सोनी ने महेश भट्ट से 1986 में शादी की थी और 1993 में आलिया भट्ट को जन्म दिया. आलिया भट्ट आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का मशहूर नाम हैं. बहुत कम समय में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया है. इंडस्ट्री में आलिया आज अपनी एक्टिंग के साथ ही क्यूट लुक्स के लिए भी मशहूर हैं.
यह भी पढ़ें- Cannes 2022: लेडी बॉस बन रेड कार्पेट पर जब पहुंची दीपिका पादुकोण, बेशकीमती नेकलेस ने खींचा सभी का ध्यान
Dhaakad Review : कंगना रनौत की 'धाकड़' परफॉर्मेंस, लेकिन यहां मार खा गई फिल्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)