देशभर में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने कई लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया है. इस मुश्किल की घड़ी में कई बॉलीवुड स्टार्स ने जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. अब इसी दरियादिली का एक और मामला सामने आया है. एक्ट्रेस अमृता राव ने मार्च से जुलाई तक अपने किरायेदारों का किराया माफ करने का फैसला किया है, क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.


इसे लेकर अमृता राव ने कहा, "हमारे कुछ किरायेदार एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी फ्रीलांसर के तौर पर करते हैं. उनकी कोई तय मासिक आय नहीं होती है. इनमें से कई वापस अपने घरों को चले गए हैं. इसलिए मुझे लगा कि मैं जो संभव है, उतनी इनकी मदद करूं."


हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जो किरायेदार फ्लैट मे रह रहे हैं और जिनकी नौकरी नहीं गई हैं, उन्हें किराये का भुगतान करना चाहिए और मकान मालिक को परेशान नहीं करना चाहिए. उन्हें कोरोना वायरस के नाम का बहाना नहीं बनाना चाहिए. यह समस्या भी लॉकडाउन में काफी बढ़ गई है. अमृता को आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था.





कई सेलेब्स आए आगे


अमृता राव ही नहीं बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं. इनमें अक्षय कुमार, सलमान खान और सोनू सूद जैसे कई सेलेब्स शामिल हैं. जहां अक्षय कुमार ने पीएम फंड में 25करोड़ की बड़ी रकम डोनेट की तो वहीं सलमान खान ने कई पार्ट टाइम एक्टर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांफर करवाए. इसके अलावा शाहरुख खान ने तो अपना ऑफिस ही कोविड पेशेंट्स के लिए दे दिया.


लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले


भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 लाख 40 हजार के पार जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 933 नए मामले सामने आए और 312 लोगों की मौत हुईं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 4 लाख 40 हजार 215 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 14011 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 48 हजार 190 लोग ठीक भी हुए हैं.