Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश
Anushka Virat Buys Farmhouse: मशहूर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मुंबई के पास अलीबाग में एक शानदार फार्महाउस खरीद लिया है.
![Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश Actress Anushka Sharma And Cricketer Virat Kohli buy 8 acre farmhouse in Alibaug Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/237e3655e39bf7723f905179119e7da31662185021110398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Virat Buys Farmhouse: बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) अब मुंबई (Mumbai) के पास आलीशान अलीबाग (Alibaug) इलाके में आठ एकड़ के फार्महाउस के मालिक बन गए हैं. फार्महाउस अलीबाग के एक गांव जीराड के पास 8 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, अनुष्का और विराट ने संपत्ति हासिल करने के लिए लगभग 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
विराट कोहली के भाई ने डन की डील
ईटाइम्स में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि दंपति ने सरकारी खजाने में 1.15 करोड़ रुपये जमा किए हैं. विराट के भाई विकास कोहली ने गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले लेन-देन पूरा किया. क्रिकेटर विराट कोहली इस वक्त दुबई में हैं. विराट वहां एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. लेन-देन की देखरेख एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट कंपनी समीरा हैबिटेट्स ने की थी.
View this post on Instagram
अनुष्का विराट ने छह महीने पहले देखी थी जगह
अनुष्का और विराट ने छह महीने पहले उस जगह का दौरा किया था और निरीक्षण किया था. अपने पैक्ड शेड्यूल की वजह से विराट अलीबाग आकर डील लॉक नहीं कर सके. अलीबाग के रमणीय परिवेश में व्यवसायियों के साथ-साथ फिल्म अभिनेता और क्रिकेटर भी जमीन खरीद रहे हैं और देसी घर बना रहे हैं. आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर, राष्ट्रीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी करीब एक दशक पहले अलीबाग में एक घर बनाया था.
सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में EOW ने Nora Fatehi से की पूछताछ, 6 घंटे तक हुए सवाल-जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)