नई दिल्ली: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक लीडिंग क्षेत्रीय अखबार को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने पब्लिकेशन को अपनी और विराट कोहली की वायरल तस्वीर को लेकर काल्पनिक इंटरव्यू छापने की वजह से लताड़ा है. पब्लिकेशन ने जिस वायरल तस्वीर को इंटरव्यू के साथ छापा है वह उनकी साउथ अफ्रीका यात्रा की है.
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इंटरव्यू का कट-आउट शेयर करते हुए लिखा कि यह काफी चौंकाने वाला है कि एक रेप्यूटेड पब्लिकेशन ने उनकी पूरी तरह से काल्पनिक इंटरव्यू प्रकाशित किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपने किसी भी इंटरव्यू में निजी जिंदगी को लेकर कोई बात नहीं की है.
उन्होंने लिखा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर उन्हें या किसी और किसी को ऐसा इंटरव्यू कभी नहीं दिया है. यह दिखाता है कि आपकी निजी स्वतंत्रता को किस तरह लापरवाही से अलग रंग ढ़ंग दे दिया जाता है."
दरअसल, इंटरव्यू में एक सवाल इस तस्वीर को लेकर था जो विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर 'मी वन एंड ओनली' कैप्शन के साथ शेयर की थी. अब तक इस तस्वीर को 3.4 करोड़ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
अनुष्का शर्मा अपने निजी जिंदगी से जुड़े बहुत गिने-चुने राज ही शेयर करती हैं. बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल दिसंबर में इटली में शादी की थी. दोनों शादी के कई महीने पहले से ही उसकी तैयारियों में लगे हुए थे जिसके बारे में किसी को कानों-कान खबर नहीं थी. बाद में उनके वेडिंग प्लानर्स ने बताया कि ये विराट और अनुष्का की इच्छा थी कि उनकी शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा जाए.
यहां तक कि शादी के बाद भी विराट और अनुष्का ने शादी के बाद भी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा कुछ उजागर नहीं किया. हालांकि यह बात सामने आई थी कि फिल्म डॉयरेक्टर करन जौहर अपने नए शो 'कॉफ़ी विद करन' में विराट और अनुष्का को बुलाना चाहते थे लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.
अनुष्का शर्मा फिलहाल वरुण धवन के साथ फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वो शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आएंगी जिसमें कैटरीना भी हैं.