पिता के साथ मुंबई में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए स्पॉट हुईं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो
अनुष्का अगले साल जनवरी में मां बनने वाली हैं. हाल ही में वह दुबई में विराट कोहली के साथ आईपीएल के दौरान कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के बाद मुंबई लौटी थी. दुबई से भी वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और वह और उनके पति, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. वहीं गुरूवार को अनुष्का शर्मा अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए मुंबई में अपने पिता के साथ स्पॉट की गई. इस दौरान अनुष्का ने लॉन्ग व्हाइट ड्रेस कैरी की थी और उसके ऊपर डेनिम जैकेट भी पहन रखी थी.
दुबई से क्वालिटी टाइम बिताकर लौटी हैं
बता दें कि अनुष्का अगले साल जनवरी में मां बनने वाली हैं. हाल ही में वह दुबई में विराट कोहली के साथ आईपीएल के दौरान कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के बाद मुंबई लौटी थी. दुबई से भी वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं. वायरल हुई एक तस्वीर में अनुष्का अपने पति विराट कोहली की मदद से शीर्षासन करती हुई नजर आई थीं. इस तस्वीर में विराट ने अनुष्का के पैरों को पकड़ा हुआ था.
View this post on Instagram
डिलिवरी के चार महीने बाद कर देंगी काम शुरू
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने पहले ही कह दिया है कि वह डिलिवरी के चार महीने बाद काम करना शुरू कर देंगी. एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का शर्मा ने कहा था कि, ‘ बच्चे को जन्म देने के बाद मैं वापस शूटिंग शुरू कर दूंगी. मैं एक ऐसी व्यवस्था बनाने की पूरी कोशिश करूंगी, जिसमें काम, बच्चे और परिवार के बीच सही तरह से तालमेल बना रहे. मैं जितना हो सकेगा, उतने लंबे समय तक काम करना चाहूंगी क्योंकि एक्टिंग से मुझे रियल में काफी खुशी मिलती है.’
गौरतलब है कि फैंस भी विराट कोहली और अनुष्का के पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
पिता की तस्वीर पर गंदा कमेंट करने वाली महिला यूजर पर भड़कीं सोना महापात्रा, दिया ऐसा रिएक्शन
'साली साली होती है, घरवाली घलवाली होती है', आखिर पाकिस्तान में सीरियल 'जलन' क्यों रहा विवादों में?