एक्ट्रेस ने आदित्य पंचोली पर लगाए संगीन आरोप, कहा- गाड़ी में की थी जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आदित्य पंचोली पर रेप का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने रेप, धमकी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए लिखित बयान पुलिस को दिया है. इसमें उन्होंने कई संगीन आरोप लगाए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फिल्म एक्टर आदित्य पंचोली पर बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है. एक्ट्रेस ने आदित्य पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने रेप, धमकी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए लिखित बयान पुलिस को दिया है. अंग्रेजी अखबार मिड डे ने इस बयान के कुछ हिस्सों को पब्लिश किया है.
अपने बयानों में एक्ट्रेस ने कई संगीन खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि आदित्य ने उन्होंने ड्रग्स का सहारा लेकर उनसे जबरदस्ती संबंध बनाए और उनकी अश्लील तस्वीरें भी खींची.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ''साल 2004 में मैं आदित्य के साथ एक पार्टी में गई. पार्टी में कुछ ड्रिंक्स पीने के बाद मुझे चक्कर से आने लगे. उसके बाद मुझे शक हुआ शायद उन्होंने मेरा ड्रिंक पी लिया. पार्टी खत्म होने के बाद पंचोली ने कहा कि वो मुझे घर ड्रॉप कर देंगे. मैं उनकी रेंज रोवर कार में बैठ कर चली गई. लेकिन उन्होंने यारी रोड के बीच में कार रोक दी और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. इस दौरान उसने मेरी तस्वीरें भी क्लिक की.''
उन्होंने आगे कहा ''जब अगले दिन मैं उससे मिली तो उसने कहा कि अब हम दोनों के बीच पति पत्नी वाला रिश्ता कायम हो गया है और हम उसी तरह से रहेंगे. जब मैंने उन्हें कहा कि वो मेरे पिता की उम्र के हैं और मैं अपनी उम्र के किसी शख्स के साथ ऐसा रिश्ता चाहती हूं तो उसने मेरी तस्वीरें मुझे दिखाई. '' उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि पंचोली ने उनके पेय में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था.
इतना ही एक्ट्रेस ने अपने बयान में दावा किया है कि इस मामले की जानकारी बड़े पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि आदित्य पंचोली की पत्नी को इसके बारे में जानकारी थी लेकिन उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'जरीना ने मेरी मदद करने की जगह उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों के बीच क्या चल रहा है इससे कोई परेशानी नहीं है. इतना ही उन्होंने कहा कि जब आदित्य घर पर नहीं होते हैं तो घर में शांति रहती है.'
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि आदित्य ने उनके घर में काम करने वाली 14 साल नाबालिग लड़की के साथ भी रेप किया है.
ब्लैकमेलिंग से मांगे थे 1 करोड़ रुपए
एक्ट्रेस ने अपने बयानों में कहा कि आदित्य ने सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनकी बहन के साथ भी मारपीट की है. एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं साल 2008 में मैं बांद्रा में रहने लग गई थी उस दौरान मेरी बहन की तबीयत ठीक नहीं थी और वो मेरे साथ रह रही थी. एक दिन जब मैं काम पर गई तो पीछे से आदित्य मेरे घर में आए और मेरी बहन के साथ मारपीट की. जब मैं शाम को लौटी तो मेरी बहन ने मुझे डरते हुए इस बारे में बताया. फिर जब मैंने आदित्य को फोन किया कि वो हमें क्यों परेशान कर रहे हैं तो उसने मुझसे कहा मैं उसे वो पैसे लौटाउं जो उसने मुझपर खर्च किए हैं. उसने करीब 1 करोड़ की मांग की. मैंने 50 लाख रुपए तो उसे दे भी दिए थे जिसके बाद उसने कुछ वक्त के लिए हमें परेशान करना बंद कर दिया खा.''