Happy Birthday Daisy Shah: बैक स्टेज डांसर से हीरोइन बनीं डेजी शाह, आज इतने सौ करोड़ की मालकिन हैं, जानिए Net Worth और संपत्ति के बारे में
Happy Birthday Daisy Shah: सुपरस्टार सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली डेजी शाह कभी बैक स्टेज डांसर हुआ करती थी. आईए आपको बताते हैं उनकी कुल संपत्ति कितनी है.
अभिनेत्री डेजी शाह बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्हें सुपर स्टार सलमान खान के साथ डेब्यू करने का मौका मिला और उनकी पहली ही फिल्म हिट रही. डेजी शाह ने सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' से डेब्यू कर खूब सुर्खियां बटोंरी थी. फिल्म में उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया वहीं उनके काम को भी खूब तारीफ मिली. यहां तक पहुंचने के लिए डेजी को काफी मेहनत करनी पड़ी. एक वक्त था जब वो फिल्मों में बैक डांसर दिखाई दी थी.
डेजी शाह का जन्म 25 अगस्त 1984 को एक गुजराती परिवार में हुआ. उनके पिता एक कपड़ा मिल में काम किया करते थे. डेजी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही की वो मिस डोम्बिवली भी चुनी गईं. डेजी ने अपने करियर की शुरुआत कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ असिस्टेंट के तौर पर की.
डेजी शाह साल 2003 में सलमान खान के गाने 'ओ जाना' और 'लगन लगी' गाने में बैक स्टेज डांस करती दिखाईं दीं. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी. महज 20 साल की उम्र में वो फिल्म 'हमको दीवाना कर गए' में दिखी. इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख कर लिया. डेजी ने साल 2011 में कन्नड़ फिल्म भद्रा की, जिसमें उनके काम को खूब तारीफें मिली. लेकिन डेसी को उनकी पहचान मिली फिल्म 'जय हो' से जिसमें उन्हें सलमान खान के अपोजिट काम करने का मौका मिला. इसके बाद डेजी 'हेट स्टोरी 3' और 'रेस 3' में भी नजर दिखाई दी.
इन फिल्मों के बाद डेजी शाह की नेटवर्थ इनकम में भी काफी इजाफा हुआ है. एक वेबसाइट के मुताबिक डेजी शाह की कुल संपत्ति 185 करोड़ रुपए हैं. जो उन्होनें मॉडलिंग, विज्ञापन और फिल्मों में काम करके कमाया है. डेजी एक फिल्म में काम करने के 3 करोड़ रुपए फीस लेती हैं. डेजी शाह के पास मुंबई के कुर्ला में 3BHK फ्लैट है. डेजी शाह के पास मर्सिडीज़ बेंज कार है, ये कार उन्हे सलमान खान ने गिफ्ट की है. इसकी कीमत 90 लाख रुपए है. वहीं एक रेंज रोवर कार भी है जिसकी कीमत 70 लाख है.
ये भी पढ़े-