2022 Cannes Film Festival: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनाई गई हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओर से बीते रोज़ जूरी मेंबर्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें  दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हैं. ये फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होने जा रहा है. इस साल विंसेन्ट लिंडन को जूरी का प्रेसिडेंट बनाया गया है.







इस साल समारोह में दीपिका के अलावा ब्रिटिश स्टार रेबेका हॉल,  नॉर्वे के फिल्ममेकर जोआशिम ट्रायर (Joachim Trier), अमेरिकन निर्देशक जेफ निकोलस, स्वीडेन की स्टार नूमी रपास, इरानी निर्देशक अशगर फरहादी, इटली की निर्देशक और एक्टर जैस्मीन ट्रिंका और फ्रांस के फिल्मकार लैड्ज ली (Ladj Ly) को जूरी मेंबर बनाया गया है.


आपको बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण कई बार समारोह के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं, लेकिन इस बार वो समारोह में एक जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हो रही हैं. दीपिका पादुकोण ने इस बड़ी उपलब्धि के बारे में अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जूरी मेंबर्स की तस्वीरें शेयर की हैं और कान्स का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा भी किया है. 


 






दीपिका पादुकोण के फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार वो हाल ही में आई फिल्म गहराईयां में नज़र आई थीं. शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी  और अनन्या पांडे भी दिखाई दिए थे. बता दें कि अब दीपिका शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म पठान में नज़र आएंगी. ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ हो सकती है.


Watch: खतरा-खतरा शो के सेट पर रश्मि देसाई के साथ हुआ हादसा, पैर में लगी चोट


Debina Bonnerjee Trolled : एक हाथ से बेटी को पकड़े दिखीं देबीना तो भड़के लोग, बोले-'ऐसे कौन बच्चा पकड़ता है?'