मुंबई: अभिनेत्री दिया मिर्जा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना राजदूत हैं और अब वह इस साल यूएन के एक खास सम्मेलन में प्रमुख भूमिका निभाएंगी. द क्लाइमेट एक्शन समिट में स्पीकर होने के अलावा दिया भारत में मुद्दों पर प्रकाश डालने और उनके संभावित समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के साथ वक्त भी बिताएंगी.


सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की समर्थक दिया बेल्जियम की महारानी, यंग लिडर ग्रेटा थुनबर्ग और वैश्विक निर्णय निर्माताओं के साथ भी बातचीत करेंगी. इस जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन का आयोजन न्यूयॉर्क में 21-23 सितंबर के बीच होगा.


प्रकृति से संबंधित कारणों के लिए हमेशा आवाज उठाने वाली दिया ने कहा, "क्लाइमेट एक्शन समिट में साल 2030 के लिए निर्धारित लक्ष्यों पर तत्काल कार्रवाई को शुरू करने की उम्मीद है. एक छत के नीचे वैश्विक संगठनों और राजनीतिक नेताओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, यह शिखर सम्मेलन हमारे लिए सबसे जरूरी एक टर्निग पॉइंट हो सकता है. महासचिव ने संकेत दिया है कि किए गए सभी कार्यो का एक संशोधन किया जाएगा और आगे का रास्ता उसी के अनुसार निर्धारित किया जाएगा."



दीया मिर्ज़ा के फिल्मों की बात की जाए तो वो आखिरी बार फिल्म 'संजू' में नज़र आईं थीं. उसके बाद से वो फिल्मों से दूर हैं. हालांकि हाल में उनकी एक वेब सीरीज़ काफिर आई थी, जिसमें उनके अभिनय को जमकर सराहा गया था. 'काफिर' में दीया ने एक ऐसी पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया था, जो नदी में बहकर भारत और जाती है और उसे आतंकी समझकर जेल में डाल दिया जाता है.