Pehchano Kaun Contest: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक मजेदार गेम फोटो पहचानो प्रतियोगिता. आज हम आपको जिस बच्ची की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं वह बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार है. इस तस्वीर में प्यारी सी स्माइल, स्टार जैसी आंखों वाली टॉम बॉय और कोई नहीं दिशा पाटनी (Disha Patani) हैं. जी हां, दिशा बचपन में टॉम बॉय लुक में रहती थी. क्योंकि दिशा के पापा ने उन्हें लड़के की तरह ही पाला था. एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने खुद ये बताया था.
2017 में दिशा ने खुद शेयर की थी ये तस्वीर
2017 में खुद दिशा ने अपनी इस बचपन की तस्वीर को शेयर किया था. तस्वीर में साथ दिशा ने कैप्शन लिखा था कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं. अब मुझे पता चला कि मेरी ये स्माइल कहां से आई, खुद मुझसे जब मैं टॉम बॉय थी. दिशा की ये तस्वीर देखकर उनके फैंस काफी हैरान हुए थे कि आज अपनी हॉटनेस से सबके दिल पर राज करने वाली दिशा कभी टॉम बॉय जैसी दिखती थीं.
दिशा को कभी किसी ने हॉट नहीं कहा
दिशा ने डीएनए को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कभी किसी लड़ने ने नहीं कहा कि वह हॉट दिखती हैं और न ही कभी उनके साथ फ्लर्ट किया. बचपन में मैं टॉम बॉय जैसी थी. मेरे पापा ने मुझे लड़के की तरह पाला. मेरे बाल 9वीं क्लास तक छोटे होते थे. 10वीं क्लास से मैंने अपने बाल बढ़ाने शुरू किए. इस इंटरव्यू के दौरान दिशा ने यह भी बताया था कि कि वह इंट्रोवर्ट थीं और उन्हें ज्यादा बात करना पसंद नहीं था. स्कूल में वह काफी शांत स्टूडेंट थी और बैक बेंचर थीं.
कई फिल्मों पर काम कर रही हैं दिशा
गौरतलब है दिशा फिल्म 'योद्धा, के टीनी और के' में नजर आएंगी. योद्धा में दिशा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना नजर आएंगे तो वहीं के टीना में उनके साथ कौन होगा इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं. हालाकि दिशा 'के' में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें-