Elli AvrRam On Goodbye Script: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यह भावुक कर देने वाली एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना समेत कई जाने-माने एक्टर्स ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है. एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) भी फिरंगी बहू डेजी के कैरेक्टर में लोगों को इंप्रेस करने में सफल रही हैं. वह मिल रही सराहनाओं और प्रतिक्रियाओं को लेकर बेहद उत्साहित हैं. हालांकि ‘गुडबाय’ की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वह यह फिल्म करने को लेकर काफी उलझन में थीं.
एली ने ‘गुडबाय’ को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने खुलासा किया है कि जब उन्हें यह फिल्म ऑफर हुई थी, तब उनकी इस पर क्या राय थी. द फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में एली ने अपने दिल की बात बताई.
अमिताभ के साथ मिला काम का मौका
इंटरव्यू के दौरान एली से पूछा गया कि जब उन्हें ‘गुडबाय’ ऑफर हुई और पता चला कि इसमें मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं तो उन्हें कैसा लगा. इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘’मैं अपने कैरेक्टर डेजी को लेकर दोहरी मानसिकता में थी. हालांकि अमिताभ बच्चन के साथ भला कौन काम नहीं करना चाहेगा?’’
एली ने आगे कहा, ‘’एक एक्टर के तौर मैं हमेशा सम्मानजनक किरदार की तलाश में रहती हूं. मैंने हमेशा अपने रोल को परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड चाहा है. मैंने रोल के लिए ऑडिशन दिया और डायरेक्टर विकास बहल को सच में यह पसंद आया.’’
स्क्रिप्ट पढ़कर हो गई थीं थोड़ा कंफ्यूज्ड
एली (Elli AvrRam) ने यह भी बताया कि वह फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर कंफ्यूजन में क्यों थीं. उनके मुताबिक, डेजी एक फॉरेनर थी जिसके मन में भारतीय संस्कृति के लिए बहुत सम्मान था, मगर एली को उसे बहुत अच्छे से समझना था. उन्होंने कहा, ‘’मैं अपने भारत से बेहद प्यार करती हूं और सम्मान भी. यही वजह है कि मैं कभी भी कुछ ऐसा नहीं करूंगी, जिससे देश के किसी भी व्यक्ति की भावनाएं आहत हों. मैं कोई बेवकूफी नहीं करना चाहती थी, मगर विकास ने बहुत अच्छे से इस बारे में समझाया. मैं सहमत हो गई.’’
यह भी पढ़ें:-
लंदन से Kareena Kapoor की फिल्म की शूटिंग का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस निभा रहीं डिटेक्टिव का किरदार