बीते दो दिनों में देश में कुछ हिस्सों में अल्पसंख्यकों के साथ हुई हिंसा पर एक्ट्रेस गौहर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गौहर ने ट्विटर का सहारा लिए और अपनी बात साझा की. गौहर खान ने अपने ट्वीट में अपील की कि अब इस नफरत और हिंसा को खत्म कर देना चाहिए.


इन्हीं मामलों पर ट्वीट करते हुए अभिनेत्री गौहर ने अपना गुस्सा जाहिर किया और लिखा धर्म के नाम पर अब हिंसा बंद हो जानी चाहिए . गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''प्रॉमिस के पहले दिन, एक मुस्लिम शख्स और उसकी पत्नी को बुरी तरह पीटा गया. दूसरे दिन गुरुग्राम में एक मुस्लिम शख्स को नमाज की टोपी पहनने के कारण पीटा गया. इतना ही नहीं उसे धमकी दी गई अगर उसने टोपी नहीं हटाई तो उसे सूअर का मांस खिलाया जाएगा. क्या इसकी कड़े शब्दों में निंदा होगी. अब और बीते पांच सालों की तरह यही चलेगा.'' 





उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''प्लीज धर्म के नाम पर लोगों को पीटना बंद कीजिए. रुक जाइए! ये लाठी वाले लोग क्या लेकर घूम रहे हैं? क्या अब अल्पसंख्यकों को अपनी आत्मरक्षा के लिए लाठी साथ में लेकर घूमना होगा? आप सभी से अपील है कि नफरत की निंदा कीजिए, हर रोज, हर एक दिन.''





बता दें कि कि गुरुग्राम में 25 मई को लोगों के एक समूह ने एक मुस्लिम युवक की कथित रूप से पिटाई की थी. पीड़ित को कथित रूप से टोपी उतारने और ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करने को कहा गया था.


सिर्फ गौहर खान ही नहीं इस मामले में पूर्व क्रिकेटर और सांसद गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘गुरुग्राम में एक मुस्लिम व्यक्ति से टोपी उतारने, जय श्री राम का उद्घोष करने को कहा गया. यह निंदनीय है. गुरुग्राम प्राधिकारियों को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जो एक मिसाल हो. हमारा राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष है, जहां जावेद अख्तर ‘ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे’ लिखते हैं और राकेश मेहरा ने हमें ‘दिल्ली 6’ में ‘अर्जियां’ जैसा गीत दिया.’’