अश्लील फिल्म मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिलने के बाद अभिनेत्री गहना वशिष्ठ (gehana Visisth) गुरुवार को मुंबई क्राइम पुलिस की प्रॉपर्टी सेल के सामने अपना बयान दर्ज कराने पहुंची, जिसके बाद उन्होंने मीडिया में अपना स्टेटमेंट जारी किया. गहना ने कहा कि वो काफी समय से कह रही है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भी धन्यवाद कहा.
गहना ने खुद को बताया बेकसूर
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक गहना ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं यहां सिर्फ ये बताने के लिए आई हूं कि मुझे गलत तरीके से फंसाया गया क्योंकि मैंने अपनी कहानी बताई. मेरे पास रॉ फुटेज हैं और सीबीआई के पास भी है. जिस लड़की ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई वो चार दूसरे निदेशकों के साथ भी ऐसा कर चुकी है". गहना जब राज कुंद्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "हमने जो भी फिल्में बनाईं वो इरोटिक थी, बोल्ड थी लेकिन पोर्न की कैटेगरी में नहीं आतीं."
मानहानि का दावा करेंगी गहना
गहना ने कहा कि उन फिल्मों में ऐसी कोई एक्टिविटी नहीं थी जिन्हे पॉर्न की कैटगरी में रखा जा सके. उन्होंने इस मामले को एकतरफा बढाये जाने का आरोप लगाया. गहना ने कहा कि "फिल्म को पोर्न कहने से यह पोर्न नहीं हो जाता है.अभी लड़ाई इस बात की है कि मुझे हिरासत में क्यों लिया गया और जब मेरा केस खुलेगा तो सबको सच पता चल जाएगा कि मुझे कैसे फंसाया गया." गहना ने उन महिलाओं के खिलाफ भी केस दर्ज कराने की धमकी दी जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत की. उन्होंने कहा कि "जो महिलाएं मेरे खिलाफ केस फाइल करने के बाद जश्न मना रही हैं मैं उनके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ूंगी और सच सामने लाऊंगी. इसके अलावा मैं उन्हें सबक सिखाने के लिए मानहानि का दावा भी करूंगी"
दरअसल गहना वशिष्ठ राज कुंद्रा के साथ काम कर चुकी हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही वो लगातार दावा कर रही है कि राज इरोटिक फिल्म बनाते थे. गहना पर कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस ने उनकी जबरन अश्लील फिल्म बनवाने के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें-
Shershaah से लेकर Raazi तक, रियल कपल्स की प्रेम कहानियों पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में