हैदराबाद: एक तेलुगू अभिनेत्री ने आज फिल्म चैंबर के सामने बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार दिये और आरोप लगाया कि इंडस्ट्री में स्थानीय कलाकारों को पर्याप्त अवसर नहीं दिये जा रहे है. पुलिस ने अभिनेत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कृत्यों) की धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया है.


अभिनेत्री ने बंजारा हिल्स में तेलुगू फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सामने विरोध दर्ज कराया. उनके ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि उसने अपना बैग एक महिला को सौंप दिया और इसके बाद अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि तेलुगू फिल्म निर्देशक, निर्माता स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के बजाय अन्य राज्यों के लोगों को अधिक मौके दे रहे हैं. अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि उन्हे मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) की सदस्यता भी नहीं दी गई.


पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अभिनेत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत एक मामला दर्ज किया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.’’ फिल्म चैम्बर्स कार्यालय इमारत में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के कई महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित है.