Actress Got Angry On Paparazzi: पैपराजी और स्टार्स का रिश्ता बड़ा गहरा होता है. वह कहीं भी जाते हैं तो पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक करते हैं और फिर वह सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. लेकिन पिछले काफी वक्त से ऐसा देखने को मिल रहा है कि पैपराजी एक्ट्रेस की गलत एंगल्स से फोटोज ले रहे हैं और फिर वह वायरल हो रही हैं. इसको लेकर एक्ट्रेस परेशान हैं और कुछ अभिनेत्रियों ने तो सरेआम पैपराजी की क्लास भी लगा दी है. इसका हालिया उदाहरण जाह्नवी कपूर हैं. 


जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर और पैपराजी की अच्छी खासी दोस्ती है. लेकिन अब जाह्नवी को एहसास होने लगा है कि उनकी फोटोज गलत एंगल्स से क्लिक की जा रही हैं. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने कहा कि वह बहुत कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर रही हैं, क्योंकि कुछ पैपराजी क्लिकबेट के लिए गलत एंगल्स से फोटो लेते हैं. 






जाह्नवी का कहना है, इस वजह से मैं कॉन्फिडेंटली चल भी नहीं पाती, क्योंकि मेरे दिमाग में हर वक्त यही चलता रहता है कि कहीं गलत एंगल न आ जाए. जाह्नवी कपूर ऐसा महसूस करने वालों में से अकेली नहीं हैं. बल्कि और भी अभिनेत्रियां इसी लाइन में हैं. 


नोरा फतेही
नोरा फतेही ने भी इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि पैपराजी उनके बॉडी पार्ट्स को जूम कर करके क्लिक करते हैं. नोरा ने न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू में बताया था, मुझे लगता है कि उन्होंने पहले कभी ऐसा बट नहीं देखा है. मीडिया सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि दूसरी फीमेल एक्ट्रेस के साथ भी ऐसा करता है. लेकिन हो सकता है कि वो उनके बट को जूम करके न दिखाएं, लेकिन जानबूझकर मेरे बॉडी पार्ट्स को जूम कर करके दिखाते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि उनके पास दिखाने के लिए कुछ और नहीं है. 






मृणाल ठाकुर
मृणाल भी इस बारे में खुलकर अपनी राय रख चुकी हैं. मृणाल ने कहा था गलत एंगल से क्लिक की गई फोटोज देखने के बाद उनके मम्मी-पापा अच्छा महसूस नहीं करते हैं. मृणाल ने कहा, ‘पहले मैं भी इस परेशानी का सामना कर रही थी, जब तक कि मैंने पैप्स से बात नहीं की थी. फिर मैंने उनमें से एक को वह चैट दिखाई जो मेरी मां ने शेयर की थी. उस चैट में मां ने कहा था तुम जो भी कपड़े पहनते हैं, वे केवल वहीं फोकस किया जाता है. तब मैंने सोचा कि क्या मुझे क्लिक होना बंद कर देना चाहिए, क्या मुझे पैप्स को देखते ही अपना रास्ता बदल देना चाहिए? लेकिन वे कार पहचानते हैं, इसलिए हम उन्हें अनदेखा भी नहीं कर सकते.






मृणाल ने आगे कहा, फिर मैंने पैप्स से बात की. मैंने उनसे कहा कि मैं आपके पेशे का सम्मान करती हूं और आपको मेरा और मेरी पहचान, मेरे चरित्र और मैं कौन हूं, इसका सम्मान करना चाहिए. क्योंकि जब मेरे रिश्तेदार और दोस्त ऐसी फोटोज देखते हैं, तो यह मुझ पर या उस पेज पर अच्छी छाप नहीं पड़ती है, और वह इस बात को समझ गए.


यह भी पढ़ें: पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे ये 6 सेलेब्स, लग गई थी फिल्मों की लाइन, लेकिन अब जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी