Jaya Bachchan Filmy Career: 60 के दशक में कई ऐसी अभिनेत्रियां आईं जिन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. उनमें से एक एक्ट्रेस जया बच्चन भी हैं जिन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों के जरिए कई यादगार किरदार किए हैं. साल 1963 में जया बच्चन ने डेब्यू किया और लगभग 54 फिल्मों में कर चुकी हैं लेकिन फिर भी वो अपने करियर से खुश नहीं हैं.
जया बच्चन अपने गुस्से के साथ कई यादगार किरदारों के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है. लगभग 50 सालों तक जया बच्चन ने फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके मन में क्या टीस है चलिए इसके बारे में बताते हैं.
जया बच्चन के मन में क्या टीस है?
नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में जया बच्चन ने अपने करियर को लेकर कुछ बातें शेयर कीं. जब नव्या ने नानी (जया बच्चन) से उनकी विफलताओं को लेकर सवाल किए तो जया बच्चन ने कहा, 'जब किसी आर्टिस्ट को पहचान नहीं मिलती है, तो असल में बुरा लगता है.'
जया बच्चन ने आगे कहा, 'कभी कभी लगता है कि हमने पाथ ब्रेकिंग, यूनिक और शानदार काम किया है लेकिन जो क्रेडिट आपको मिलना चाहिए था वो काफी नहीं था. मैं यहां पहचान की बात कर रही जिसकी सराहना नहीं मिली. फिर आप सोचते हैं कि यही आपकी किस्मत है.'
जया बच्चन ने आगे कहा, '...लेकिन मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि मेरी किसी फिल्म का मुझे क्रेडिट नहीं मिला तो इसका मुझे फर्क ही नहीं पड़ा. मुझे बुरा लगता था और वो ठीक भी नहीं था. मेरी बहुत सी ऐसी फिल्मों में मेरा काम अच्छा था लेकिन जो क्रेडिट मुझे मिलना चाहिए था वो किसी और को मिला.'
जया बच्चन का फिल्मी करियर
टीनएज में जया बच्चन ने सत्यजीत रॉय की फिल्म महानगर (1963) से डेब्यू किया था. 18 साल की उम्र के बाद उनकी फिल्म गुड्डी (1971) आई जो सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने निर्देशित किया था. इसके बाद जया बच्चन ने अब तक लगभग 60 फिल्मों में काम किया है. जया बच्चन ने अनामिका, जंजीर, शोले, अभिमान, मिली,परिचय, चुपके चुपके, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, बावर्ची जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के साथ किया कुछ ऐसा कि कैटरीना ने कहा 'आउच', वीडियो हुआ वायरल