नई दिल्ली: कन्नड़ की मशहूर अभिनेत्री जयंती के निधन की खबर को परिवार वालों ने खारिज करते हुए महज अफवाह बताया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा था कि अभिनेत्री जयंती को सोमवार को बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. जिसके बाद खबरें आईं कि उनका असप्ताल में निधन हो गया.
इससे पहले खबर आई थी कि जयंती की स्थिति इतनी सीरियस थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालांकि अब रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि जैसे ही परिवारवालों को इस खबर के बारे में पता चाल तो उन्होंने इस खबर को अफवाह बताया. यह अफवाह कैसे उड़ी और किसने उड़ाई यह तो फिलहाल नहीं पता चल पाया है.
जयंती के निधन की खबर से फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे थे. ऐसे में अब जयंती के फैंस को राहत मिलेगी कि जयंती ठीक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि परिवार के अनुसार, जयंती का विक्रम होटल में इलाज चल रहा है और वो रिकवर कर रही हैं.
अभिनेत्री जयंती क्रोनिक तीन दशकों से भी ज्यादा समय से अस्थमा की बीमारी से जूझ रही हैं. रविवार को उन्हें तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि जयंती कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं और वो अपने फिल्मी करियर में 500 फिल्मों से भी ज्यादा में काम कर चुकी हैं.
जयंती का जन्म 6 जनवरी 1945 को कर्नाटक में हुआ था. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर की थी. 60 से 80 के दशक की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं में से एक मानी जाने वाली जयंती ने जेमिनी गणेशन, MGR और जयललिता जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया.