नई दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपनी बातों को लोगों के सामने रखती हैं. कई बार वह विवादित ट्वीट भी कर देती हैं. हाल में ही उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को 'आतंकवादी' बताया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खूब खिंचाई की. इससे पहले 30 जनवरी को उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर विवाद पैदा कर दिया था.


क्या है ताज़ा मामला


दरअसल शनिवार को एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर पूछा था, "क्या कोई हमें कंगना रनौत से बचाने की वैक्सीन बना रहा है?" इस ट्वीट पर सिंगर सोना मोहपात्रा ने जबरदस्त ट्वीट कर कंगना पर निशाना साधा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, " तू कौन? मैं आइकन !' इसके साथ ही उन्होंने लिखा, " यह दिन की शुरुआत में है इसलिए मेरे पास हास्य बरकरार है."


सिंगर सोना मोहपात्रा ने इसलिए साधा निशाना


वैसे तो कंगना और बॉलीवुड के अन्य सितारों की सोशल मीडिया पर नोकझोंक होती रहती है, लेकिन सोना मोहपात्रा से उनकी कई मुद्दों को लेकर नोकझोंक हो चुकी है. हाल ही में कंगना ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने खुद को रानी बताया था. इसी ट्वीट पर तंज कसते हुए सोना मोहपात्रा ने यह ट्वीट किया.





अक्सर विवादित ट्वीट करती हैं कंगना


एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता है. कभी बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर उन्होंने अन्य सितारों पर सवाल उठाया, तो कभी देश के अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने ट्विटर पर अपनी राय जाहिर की. कुछ दिनों पहले अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया था, जिसके जवाब में कंगना ने विवादित ट्वीट कर इन किसानों को आतंकवादी बताया था. अभी तक भी किसान आंदोलन को लेकर कई बार विवादित ट्वीट कर चुकी हैं.