Kangana Ranaut Spotted in Airport: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) रविवार को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर स्पॉट की गई. इस मौके पर कंगना ने सफेद साड़ी पहन रखी थी, जिसमें कंगना बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही थीं. एयरपोर्ट पर की गई बातचीत के बाद कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जब एक फोटोग्राफर ने कंगना से कहा कि हमें आपसे बात करने में डर लगता है तो एक्ट्रेस ने बेहद ही फनी अंदाज में इसका जवाब दिया. एक्ट्रेस कंगना ने कहा कि अगर आप समझदार हैं तो आपको लगना भी चाहिए.


कंगना के इस रिस्पांस के बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, रविवार दोपहर में कंगना मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. कंगना ने सफेद साड़ी के साथ ही खूबसूरत सी जूलरी भी पहन रखी थी और साथ ही हैंडबैग और सनग्लासस भी पहन रखे थे. जब पैपराजी के एक फोटोग्राफर ने कंगना से कहा कि आपसे बात करने में भी डर लगता है तो कंगना ने कहा कि अगर आप समझदार हैं तो लगना भी चाहिए.












कंगना के फैन्स ने जमकर किया कमेंट


कंगना के इस वायरल वीडियो के बाद फैन्स इस रिस्पांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कंगना से तो पूरा बॉलीवुड ही डरता है. वहीं दूसरे फैन ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि कंगना का कोई जवाब नहीं, सबसे अलग सबसे हटकर...इसके अलावा कई लोगों ने कहा कि कंगना ने बिल्कुल सही जवाब दिया, ये मीडिया वाले सबके साथ बदतमीजी करते हैं. कंगना पिछले साल धाकड़ मूवी में नजर आईं थी. इसी के साथ कंगना इस साल दो और फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. वहीं कंगना चंद्रमुखी के सीक्वल से भी तमिल सिनेमा में वापस लौट रही हैं. 


यह भी पढ़ें:-


क्या 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग के लिए विदेश जा पाएंगे Sheezan Khan? एक्टर ने कोर्ट से मांगी इजाजत