Keerthy Suresh Dance On Anirudh Ravichander:  साउथ फिल्मी इंडस्ट्री (Film Industry) की मशहूर एक्ट्रेस (Actress) कीर्ति सुरेश अपने बेहतरीन अभिनय (Acting) और खूबसूरती के लिए पहचानी जाती हैं. एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी बीच संगीतकार (Music Director) अनिरुद्ध रविचंदर के लाइव कांसर्ट में उन्हें मस्ती भरे अंदाज में कैमरे में कैद कर लिया गया. आइए जानते हैं कि कॉन्सर्ट में कीर्ति सुरेश किस स्टाइल में स्पॉट की गई.


थिरकती हुई आई नजर
म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर के लाइव कॉन्सर्ट में फिल्म अभिनेत्री कीर्ति सुरेश अपने खास स्टाइल में देखी गईं. कीर्ति ने अपने वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया. शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि कीर्ति को कॉन्सर्ट में ब्लैक कलर की ड्रेस और हाथ में शानदार घड़ी पहने हुआ मस्त होकर डांस कर रही हैं. शेयर किए गए वीडियो में कीर्ति हाथ उठाकर जमकर थिरक नज़र आ रही हैं और  साथ-साथ वो विजय के गाने के बोल भी दोहरती हुई नजर आ रही हैं. कीर्ति ने कॉन्सर्ट को बहुत ही शानदार तरीके से एन्जॉय किया. कीर्ति वहां मौजूद दर्शकों के साथ दिखाई दीं.






इसके अलावा कीर्ति सुरेश इस बात को एक इंटरव्यू में कुबूल कर चुकी हैं कि वो विजय की बहुत बड़ी फैन हैं. कीर्ति की बहुत ही शानदार फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. आपको बता दें कि कीर्ति सुरेश को आखिरी बार तमिल फिल्म 'सानी कायधाम (Saani Kaayidham)' में जलवा दिखाते हुए देखा गया था. इस फिल्म में कीर्ति के काम ने बहुत तारीफें लूटी थीं. कीर्ति सुरेश ने इस फिल्म में एक बलात्कार पीड़िता का किरदार निभाया था.


कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने अपने इस रोल के बारे में बताया था कि वो उनके टाइप का किरदार नहीं था. इस वजह से कैरेक्टर को समझने में थोड़ा वक्त लगा. कीर्ति ने बताया कि उस रोल के लिए उन्हें काफी तैयारी करनी पड़ी थी.


Saba Azad की मोहब्बत में दीवाने हुए ऋतिक रोशन, जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड को दी जबरदस्त अंदाज में बधाई