कुनिका कपूर हुईं भावुक, कहा- 'श्रीदेवी का जाना ऐसी क्षति है जो कभी पूरी नहीं होगी'
मुंबई: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी का आज दोपहर 3.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. अभी अंतिम दर्शन के लिए उनके शव को अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है. क्या खास क्या आम, सभी की आंखें नम हैं. सभी चेहरे उतरे हुए हैं. उन लोगों का और बुरा हाल है जिनका किसी न किसी रुप में श्रीदेवी से ताल्लुक रहा है. उनमें एक नाम है कुनिका कपूर का, जिन्होंने श्रीदेवी के साथ काम किया है.
श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने आईं अभिनेत्री कुनिका कपूर ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि श्रीदेवी के निधन से उन्हें बड़ा सदमा पहुंचा है.
श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के बाद भावुक कुनिका ने कहा, ''यदि आप उनको अभी देखें तो उन्हें देख कर ऐसा लगेगा कि वह अभी भी कुछ बताना चाहती हैं. मैं इस बात से हैरान हूं कि वह इतनी जल्दी हमें छोड़कर कैसे जा सकती हैं?''
जब एबीपी न्यूज़ ने कुनिका से पूछा की अभी वो कैसी नजर आ रही हैं? इस सवाल पर कुनिका ने बताया कि आज भी वह पहले की तरह काफी खूबसूरत लग रही हैं. हालांकि, उनकी आखें बंद हैं. इसके बावजूद भी वह काफी खूबसूरत नजर रही हैं. कुनिका ने बताया कि श्रीदेवी का जाना एक ऐसी क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता.
श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड की सभी हस्तियां अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पर उमड़ पड़ी हैं. वहां पहुंचने वालों में करण जौहर, उर्वशी रौतेला, ठाकरे परिवार, सोनम कपूर, जया प्रदा, हेमा मालिनी जैसी नामी हस्तियां शामिल हैं.
आपको बता दें कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है और वहीं से दोपहर दो बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स से विले पार्ले की दूरी 7.50 किलोमीटर है. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार विले पार्ले के श्मशान घाट में किया जाएगा.