Mahika Sharma Birthday: जन्मदिन पर बोलीं माहिका शर्मा- सरकार ऐसे लगाए सॉफ्ट पोर्न पर रोक, राज कुंद्रा केस पर कही यह बड़ी बात
अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस माहिका शर्मा पोर्नोग्राफी वीडियो को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कई बार मुझे भी सॉफ्ट पोर्न शूट के ऑफर मिल चुके हैं.
![Mahika Sharma Birthday: जन्मदिन पर बोलीं माहिका शर्मा- सरकार ऐसे लगाए सॉफ्ट पोर्न पर रोक, राज कुंद्रा केस पर कही यह बड़ी बात Actress Mahika Sharma talks about raj kundra case Mahika Sharma Birthday: जन्मदिन पर बोलीं माहिका शर्मा- सरकार ऐसे लगाए सॉफ्ट पोर्न पर रोक, राज कुंद्रा केस पर कही यह बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/bc6f0662319d61f2e9334940918fa96f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री माहिका शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस जन्मदिन पर कामना है कि हमारे देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध खत्म हो जाएं. इसके साथ ही उन्होंने पोर्नोग्राफी मामले को लेकर गिरफ्तार राज कुंद्रा मामले को लेकर कि इंडस्ट्री में अक्सर ऐसा होता है, मुझे भी सॉफ्ट पोर्न शूट करने के लिए ऑफर मिल चुका है.
मुझे भी मिले सॉफ्ट पोर्न शूट के ऑफर
महिका शर्मा ने बताया कि ''इंडस्टट्री में कई बार लड़कियों से कहा जाता है कि ये फिल्म इरॉटिक है. लेकिन जब वे शूट के लिए पहुंचती हैं तो पता चलता है कि पोर्न फिल्म की शूटिंग हो रही है. सच कहूं तो कुछ साल पहले मुझे भी एक सॉफ्ट पोर्न की शूटिंग के लिए ऑफर मिला था. मुझसे कहा गया था कि इसके जरिए मैं इंडस्ट्री में बड़े लोगों से अपने संबंध बना सकती हूं. बाद में वह मेरी पोर्न वाली छवि को छवि को साफ कर देंगे. इसके लिए मुझे सनी लियोनी का उदाहरण दिया गया. लेकिन मैंने इस तरह के कंटेंट से दूर रहने का फैसला किया.''
सरकार करे सख्त कार्रवाई
महिका ने कहा कि मैंने बहुत सी क्लिप देखी हैं, मुझे नहीं पता कि लड़कियां अपनी मर्जी से यह सब करती हैं या फिर उनसे जबरन यह सब करवाया जाता है. सरकार को इस तरह की फिल्मों और सॉफ्ट पोर्न पर बैन लगाना चाहिए. राज कुन्द्रा केस में भी इस तरह की बातें सामने आ रही हैं जिसमें कॉन्ट्रेक्ट के जरिए लड़कियों को फंसाने की बात कही जा रही है.
माहिका ने कहा, ''पोर्न साइट्स पर बैन लगाने के बाद इस तरह की पोर्न जैसी वेब सीरीज़ वाले एप्स की बाढ़ आ गई. हैरानी की बात हैं कि कई फिल्म में जाने पहचाने कलाकार भी काम कर रहे हैं. एक्टर्स को समझना चाहिए कि सबकुछ पैसा ही नहीं होता. उन्हें अपने प्रोजेक्ट जिम्मेदारी के साथ चुनने चाहिए. इससे उनके फैंस पर भी असर पड़ता है.''
आपको बता दें कि पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा पुलिस हिरासत में इस सिलसिल में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ हो चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि उनके पास राज के खिलाफ पुख्ता सबूत है.
ये भी पढ़ें-
सुनील पाल ने कर दी पोर्न से 'द फैमिली मैन और मिर्जापुर' की तुलना, मनोज बाजपेयी के लिए यूज किए अपशब्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)